किराना और पान मसाला के थोक कारोबारियों के जीएसटी विभाग की जांच, अनियमितताओं की संभावना के चलते टीम ने मारा छापा..

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में जीएसटी विभाग की छापेमार कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग की राडार में आने से बचने शहर के कई व्यापारियों ने अपने गुणा भाग चालू कर दिए है। व्यापारियों में हड़कम्प की स्तिथि किराना और पान मसाला के दो थोक विक्रेताओ अंदानी ट्रेडर्स और आशीष इंटरप्राइजेज के ठिकानों पर जीएसटी टीम की दबिश बनी है। इन कारोबारियों के दुकान और गोदामों पर भोपाल से 19 सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची। अंदानी ट्रेडर्स के अलग-अलग 5 प्रतिष्ठानों और गोदामों पर दस्तावेजों की जांच जारी है हालांकि अब तक अंदर की जानकारी सामने नही आ सकी है। राज्य कर विभाग की टीम सोमवार शाम करीब 5:30 बजे के लगभग तीन अलग-अलग गाड़ियों से अंदानी ट्रेडर्स और आशीष इंटरप्राइजेस पहुंची तो प्रतिष्ठान संचालक असहज हो गए।जानकारी के मुताबिक टीमां द्वारा दोनों ही संस्थानों के दुकान और गोदाम की जांच की जा रही है। अनियमितता और टैक्स चोरी की संभावना के चलते विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। अभी तक किसी भी तरह अनियमितता की जानकारी सामने नही आ पाई है।यह कार्रवाई देर तक चलने की संभावना है। राज्य कर अधिकारी पाल सुधीर लाखरा ने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर युवराज पाटीदार के नेतृत्व में 19 सदस्यीय टीम नर्मदापुरम जांच के लिए पहुंची है। फिलहाल आशीष इंटरप्राइजेज और अंदानी ट्रेडर्स जो कि किराना और पान मसाला के थोक व्यापारी हैं, उनके दुकानों और गोदाम की जांच की जा रही है। राज्य कर अधिकारी के मुताबिक टैक्स चोरी की संभावना के चलते छापामार कार्रवाई कर जांच की जा रही है। अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। सर्वे पूरा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।