6 घंटे बाद भी सीवरेज प्लांट के गड्ढे में गिरे वृद्ध का नहीं चला पता, नाराज लोगों ने किया सड़क पर जाम

नर्मदापुरम। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बनाए जा रहे गड्ढे में दिन में एक वृद्ध डूब गया था। यह हादसा गढ्ढे में गिरी बकरी को निकालने के चक्कर मे हुआ था। कई घण्टे बीतने के बाद भी
  50 वर्षीय अधेड़ का  रात तक रेस्क्यू टीम पता नही लगा सकी। इससे नाराज परिजनों ने सड़क के बीच बैठकर अपना गुस्सा जताना शुरू कर दिया जिससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क पर जमा वृद्ध के परिजनों को हटवाकर रोड चालू कराया। उल्लेखनीय है कि भोपाल स्तिथ बाग मुगलिया का रहने वाला प्रकाश दंडी अपने भाई राजू दंडी के घर नर्मदापुरम के संजय नगर आया था। इसी दौरान उसके भतीजे के साथ वह बकरी चराने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बनाए गए गड्ढे के पास पहुंचा था जहां गड्ढे में अचानक बकरी गिर गई। वृद्ध बकरी को निकालने के प्रयास में गड्ढे में उतरा लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम गड्ढे में डूबे अधेड़ की रेस्क्यू करती रही मगर देर रात तक वृद्ध का पता नही चल पाया था।