सेठा कैंसर हॉस्पिटल का जागरुकता कार्यक्रम, पैदल मार्च निकालकर कैंसर के प्रति जनता को किया जागरूक..

नर्मदापुरम। विश्व कैंसर दिवस पर नगर में सेठा कैंसर हॉस्पिटल द्वारा कैंसर जागरुकता पैदल मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च के माध्यम से जनता में कैंसर के प्रति जागरुकता लाने का संदेश दिया गया।
पैदल मार्च की शुरूआत सेठानी घाट से हुई और यह बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए सतरस्ते पर समाप्त हुआ। इस आयोजन में सामाजिक संस्थाएं एवं जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। पैदल मार्च में आकर्षण का केंद्र ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी विवेक सागर एवं अशोक ध्यानचंद रहे। वे कैंसर के प्रति जागरुकता लाने के इस प्रयास में सभी विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मार्च का हिस्सा बने। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि लोगों को लाइफ स्टाइल एवं रोजमर्रा की जिंदगी में जाने अनजाने में हम जो रसायन खा रहे हैं वही कैंसर का रूप ले रहा है। प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा द्वारा भी कैंसर की जागरूकता पर प्रकाश डाला गया। हॉस्पिटल के चेयरमैन डायरेक्टर डॉ अतुल सेठा ने भी विचार रखे। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि कैंसर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर योगेश जैन द्वारा सिगरेट, पान, तंबाकू, गुटखा-पाउच, शराब आदि का सेवन नहीं करने की बात कही गई। डायरेक्टर विनय यादव ने भी विचार रखे। इस आयोजन में बीआरडी नर्सिंग कॉलेज, सेंट जोसेफ नर्सिंग कॉलेज, भारतीय विद्या मंदिर नर्सिंग कॉलेज, होम साइंस कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस जैसे संस्थानों का भी सहयोग मिला। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, प्रसन्ना हर्णे, डीएस डांगी, आलोक राजपूत, रोहित शर्मा, लक्ष्मण सिंह बेस, भरत भदोरिया, कुश खंडेलवाल, डॉक्टर उमंग अग्रवाल, अंबर सेठा के साथ संस्थाओं में नंर्मदा जीवनदायिनी के डॉ राजेश शर्मा, आईएमए नर्मदापुरम, आईडीए नर्मदापुरम आदि का सहयोग रहा।