रामजी बाबा की समाधि से जाती है चादर, गौरीशाह बाबा की दरगाह से आता है निशान, फिर शुरू होता है रामजी बाबा का मेला..

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के प्राचीन और प्रसिद्ध रामजी बाबा मेले की 4 फरवरी शुक्रवार से शुरुआत हो गई है। अब इस मेले का उल्लास 15 फरवरी तक रहेगा। इस मेले में।हर दिन हजारों लोगों की भीड़ उमड़ेगी। मेले की शुरुआत से पहले संत राम जी बाबा समाधि से बाबा गौरीशाह की दरगाह पर चादर चढ़ाई जाती है और उसके बाद दरगाह से संत रामजी बाबा की समाधि पर निशान चढ़ाया जाता है।  करीब 400 साल से ये परम्परा कायम है जिसका आज भी निर्वहन करते हुए रामजी बाबा मेले की शुभारंभ किया गया।

विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया मेले का शुभारंभ सन्त रामजी बाबा मेले से जुड़ी परंपरा का दिन में निर्वहन करने के बाद मेले का जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, सीएमओ नवनीत पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि रामजी बाबा का मेला कौमी एकता और सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल है

दोनों संतो में थी परम् मित्रता सन्त रामजी बाबा और सूफी संत गौरीशाह बाबा की मित्रता ने क्षेत्र में जो अमन चैन के बीज बोए है। उसी वजह से नर्मदांचल में साम्प्रदायिक सद्भाव मजबूत है। संत शिरोमणि रामजी बाबा मेले का प्रारंभ गौरीशाह बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाने और दरगाह से निशान लाकर समाधि पर चढ़ाने की परंपरा पूरी शिद्दत से निभाई जा रही है। संतो की मित्रता इतनी प्रगाढ़ थी कि उनके दुनिया से जाने के बाद भी मित्रता अमर है।

मेले की रहेगी धूम। नर्मदापुरम में रामजी बाबा मेला 4 फरवरो से 15 फरवरी तक लगेगा। मेले में रोजाना रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें बैलगाड़ी दौड़, आर्केस्ट्रा, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सहित हास्य-व्यंग्य से जुड़े आयोजन किए जाएंगे। कुल मिलाकर मेले में हर दिन उल्लास देखने को मिलेगा।

इनका कहना है। रामजी बाबा का मेला नर्मदा पुरम जिले की आस्था का केंद्र है हर साल इस मेले में बड़ी संख्या में लोग आते हैं इस बार भी नगर पालिका ने मेले के लिए विशेष तैयारियां की हैं।। नीतू यादव, नपाध्यक्ष