एक से ज्यादा दुकानें लेने वाले और दुकान लेकर बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई..

नर्मदापुरम। संत रामजी बाबा मेले में दुकान आवंटन के लिए व्यवस्था निर्धारित हो गई है। अब एक आधार कार्ड पर एक ही दुकान आवंटित होगी। इसके अलावा एक से ज्यादा दुकानें लेने का मामला सामने और दुकान लेकर दूसरे को ज्यादा कीमत में देने की शिकायत की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई होगी।
रामजी बाबा मेला स्थल पर दुकान आवंटन को लेकर हुए विवाद के बाद नगरपालिका प्रशासन ने इस मामले को लेकर फूंक-फूँककर कदम रखना शुरू कर दिया है। नगरपालिका प्रशासन ने इस मामले सख्त निर्णय लेते हुए सभी दुकानदारों को इस मामले ताकीद कर दिया है। उल्लेखनीय है कि मेला स्थल पर दुकान आवंटन को लेकर अपनाई जा रही प्रक्रिया को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे। मेला।स्थल पर दलालों की भी सक्रियता बातें आम हो रही थीं। इन सबके चलते विवाद की स्थिति बनी थी। दुकान आवंटन के लिए नगर पालिका के जिम्मेदारों और जनप्रतिनिधियों के बीच हुई चर्चा के बाद उक्त निर्णय लिए गए हैं इन निर्णयों में एक निर्णय यह भी हुआ है कि सबसे पहले शहर के स्थानीय दुकानदारों को जिनके पास पुरानी रसीदें मौजूद है उन्हें दुकान का आवंटन किया जाएगा और जब उनका आवंटन पूरा हो जाएगा और दुकाने शेष बचेंगे तब बाहर के दुकानदारों को दुकानों का आवंटन होगा आपको बता दें कि रामजी बाबा मेले में करीब 417 दुकानें लगाई जाना है जिनका लेआउट पिछले दिनों हो चुका है अब दुकान आवंटन का काम चल रहा है। सीएमओ नवनीत पांडे ने कहा कि दुकान आवंटन का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है दुकान आवंटन के लिए जो नियम निर्धारित किए गए हैं उनका सभी को पालन करना अनिवार्य है नियमों का उल्लंघन करने के मामले सामने आते हैं तो जिम्मेदार दुकानदार पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी