नर्मदापुरम. शहर के बीच खोजनपुर में बने कचरे के पहाड़ से शहर की गंदगी को लगने वाला ग्रहण जल्द ही खत्म होने की उम्मीद पर पानी फिर गया है। इस पहाड़ को खत्म करने और ट्रेंचिंग ग्राउंड को पवारखेड़ा शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू होते ही करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों ने इसके विरोध में मोर्चा खोलते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय की याचिका पर कोर्ट ने ट्रेंचिंग ग्राउंड की प्रक्रिया पर स्टे भी लगा दिया है। ग्रामीणों के इस विरोध के कारण अब पवारखेड़ा में ट्रेंचिंग ग्राउंड शिफ्ट होने की आस धुंधली पड़ती जा रही है।। इन गांवों के उतरे सड़क पर। नर्मदापुरम नगरपालिका के प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउण्ड स्थल को लेकर विरोध शुरू हो गया है। पवारखेड़ा, कुलामड़ी, दुगारिया, पथोड़ी समेत 5 गांवों के कुछ ग्रामीणों ने पवारखेड़ा शिव मंदिर के पास क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। रविवार को करीब 40 लोग भूख हड़ताल पर बैठे। ग्रामीणों का मानना है कि ट्रेचिंग ग्राउण्ड बनने से भविष्य में आसपास के वातावरण प्रदूषण, हवाओं से बीमारी होने का खतरा बना रहेगा। प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड के विरोध में क्रमिक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल ग्राम बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में शुरू हुई है। ग्राम बचाओ संघर्ष समिति के अनुसार भूख हड़ताल स्थल पर 5 गांवों कुछ ग्रामीण शामिल है। पवारखेड़ा बस्ती, पवारखेड़ा फार्म, पथोड़ी, कुलामड़ी, बुधवाड़ा, आगरकला, ब्यावरा के लोग भूख हड़ताल पर बैठे है। एसडीएम मोहिनी शर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की तरफ से कोर्ट में पिटीशन दायर की गई। जिसमें कोर्ट से स्टेट मिला है। फ़िलहाल ट्रेचिंग ग्राउण्ड की प्रक्रिया स्थगित कर दी है।
शासन ने स्वीकृत की है 10 करोड़ 78 लाख की राशि। ट्रेंचिंग ग्राउंड शिफ्टिंग के लिए नपा ने 16 करोड़ 67 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन शासन ने 10 करोड़ 78 लाख की राशि स्वीकृत की है। साथ ही इसके लिए टेंडर भी जारी हो गए हैं मगर ट्रेंचिंग ग्राउंड शिफ्ट होने से पहले इस विरोध के घटनाक्रम ने शासन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में।अड़ंगा लगा दिया है।
ट्रेचिंग ग्राउंड हटाने खर्च होंगे 3.42 करोड़ नपा शहर के खोजनपुर में शहर से निकलने वाले कचरे को डंप कर रही है। ट्रेंचिंग ग्राउंड में नपा 7.50 एकड़ में कचरा एकत्रित कर रही है जबकि हकीकत यह है कि 3.50 एकड़ में ही कचरा फेंका जा रहा है। जबकि अधिकतर जमीन पर अतिक्रमण है। ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे के निपटारे के लिए टेंडर भी जारी किए गए हैं। इसके तहत 3 करोड़ 42 लाख 62 हजार 800 की राशि स्वीकृत की गई है। नगर पालिका ने इसके लिए 4 करोड़ 99 लाख का प्रस्ताव भेजा था।
कचरे से हो चुका है नुकसान। नगर पालिका शहर के बीच ट्रेंचिंग ग्राउंड से कचरे के पहाड़ को नहीं हटा पाई थी। इस वजह से स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 निकाय की रैंकिंग 28 पायदान नीचे गिर गई थी। वर्ष 2021 में निकाय को 1 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में 62वीं रैंक मिली थी जबकि 2022 में 90वीं रैंक मिली थी।
इनका कहना है
ग्रामीणों द्वारा पवारखेड़ा में ट्रेचिंग ग्राउंड का विरोध किया जा रहा है जबकि शासन ने ही वहां जगह का चयन करके दिया है। ग्रामीणों को ट्रेचिंग ग्राउंड प्रोजेक्ट के बारे समझाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं कोर्ट में शासन अपना पक्ष रखेगा।
नीतू यादव, नपाध्यक्ष नर्मदापुरम