हादसों की संभावना पर विराम लगाने प्रतिमा विसर्जन स्थल पर नगर पालिका लगा रही हाइड्रा मशीन, सीधे वाहन से कुंड में विसर्जित होगी प्रतिमाएं

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा मेहरागांव नदी के किनारे बनाए गए कृतिम कुंड में इस वर्ष प्रतिमाओं का विसर्जन हाइड्रा मशीन के जरिए होगा। प्रतिमा विसर्जित करने आने वाले भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने हाइड्रा मशीन इस वर्ष लगाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा यहां पर पुलिस व्यवस्था गोताखोर सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था होगी।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, टीआई रामस्नेही चौहान ने दोपहर में कृतिम कुंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि मुख्य सड़क पर गड्ढों की फिलिंग तत्काल कराई जाए, इसके अलावा यहां प्रकाश व्यवस्था बहुत अच्छी हो। वही जब ट्रैक्टर ट्राली या अन्य वाहन हाइड्रा मशीन के पास प्रतिमा लेकर पहुंचे तो वह उसी रूट से आगे से मुख्य रोड पर चली जाए, इस तरह की व्यवस्था यहां पर करनी है। सभी ने मिलकर तय किया कि प्रतिमाओं के विसर्जन के पूर्व जो भी पूजन होगा वह वाहन में प्रतिमा रहेगी उसी दौरान होगा, इसके बाद हाइड्रा मशीन के जरिए प्रतिमा को व्यवस्थित तरह से कृतिम कुंड में विसर्जित किया जाएगा। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया कि विसर्जन स्थल पर समिति सदस्यों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिमाएं हाइड्रा मशीन से ही विसर्जित की जाएंगी। कृत्रिम कुंड में मां नर्मदा का पवित्र जल लाकर डाला जा रहा है। दो टैंकर पवित्र जल लाकर कुंड में मिलाया गया है।