10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठा वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ, जमकर हुई नारेबाजी….

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों,सक्रिय कार्यकर्ता एवं सदस्यों द्वारा प्लेटफार्म-1 पर स्थित लोको पायलट एवं ट्रैन मैनेजर लॉबी के समीप ट्रैफिक एवं लोको की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से संघ पदाधिकारियों ने रेलवे के आला अधिकारियों के सामने अपनी मांगें रखीं। ये विरोध प्रदर्शन महामंत्री अशोक शर्मा,मण्डल अध्यक्ष राजेश पांडेय एवं मण्डल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। ये रखी गई मांगें
1)दो रनिंग रूम में रोकना बन्द किया जाए।
2)रेलवे बोर्ड आदेश 36 घण्टे के अंदर मुख्यालय यानी घर वापिस लाया जाए।
3)रेलवे बोर्ड आदेश सामान्यतः 9 घण्टे कार्य कराया जाय।
4)NSPN रनिंग रूम में सुविधाओं की पूर्ति किया जाय।
5) मेल/एक्सप्रेस गाड़ियां जो इटारसी डिपो से जबलपुर को दिया गया है उसके बदले इटारसी डिपो को जबलपुर डिपो की मेल/एक्सप्रेस गाड़ियां देकर माइलेज बैलेंश किया जाय।
6)कर्मचारियों को साप्ताहिक विश्राम दिया जाय।
7)बिना ट्रैन मैंनेजर के ट्रैन परिचालन बन्द किया जाय।
8)स्टेशन परिसर में कार्यरत कर्मचारियों हेतु साईकल/मोटरसाइकिल स्टैंड की व्यवस्था किया जाय।
9)इटारसी प्लेटफॉर्म नम्बर-2/3/4 के मध्य नाली पर उचित पाथ वे बनाया जाय।
10)स्टेशन से यार्ड सिक लाइन रोड को तत्काल बनाया जाय। ये रहे प्रदर्शन मौजूद संघ के इस विरोध प्रदर्शन में संजय केचे,आर के श्रीवास्तव, मनीष सक्सेना,अमरेश सिंह,योगेश चौरे,महाकालेश्वर कश्यप, भागीरथ मीना,भगवती प्रसाद वर्मा, सौरभ पांडेय,राजेश गौर, डीएस पटेल ,सौरभ गुप्ता,हरी अहिरवार,भूपेंद्र भाई ,धर्मेंद्र सिंह, नितिन ओनकर जी,सूरज सिंह,अनिल गुप्ता, कुलदीप दुबे,जितेंद्र चन्देल,जितेंद्र राठौर, संतोष शुक्ला, दिनेश कुमार, बी गणेश कुमार, राजेश बौरासी, राघवेन्द्र चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे।