राजधानी दिल्‍ली की तरह होंगे इटारसी में आयोजन, राजपथ परेड, पीटी, जागरुकता झांकियों के अलावा रामायण की जीवंत प्रस्‍तुति होगी बेहद खास…

इटारसी। शहर में गणतंत्र दिवस समारोह 2023 का मुख्‍य आयोजन नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा दिल्‍ली राजपथ की तरह शानदार तरीके से आयोजित होगा। आयोजन में मुख्‍य अतिथि सेवा भारती मध्‍य भारत प्रांत भोपाल संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह
होंगे। आयोजन तीन चरणों में होगा। पहला चरण सुबह 7.30 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें पुराना देना बैंक पहली लाइन से राजपथ
की तरह मार्चपास्‍ट होगा। जिसमें जयस्‍तंभ चौक पर 8.15 बजे सुबह नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे झंडावंदन करेंगे। यहां से परेड गांधी मैदान पहुंचेगी। इस पूरी रोड को राजपथ की तरह सजाया गया है। वहीं 9 बजे गांधी मैदान में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर नगरपालिका अध्‍यक्ष चौरे माल्‍यार्पण करेंगे। इसके बाद गांधी मैदान में आयोजित मुख्‍य समारोह में मुख्‍य अतिथि को
गार्ड ऑफ ऑनर एमजीएम कॉलेज के एनसीसी कैडेट देंगे। इसके बाद झंडावंदन होगा। नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि गांधी स्‍टेडियम में मार्च पास्‍ट होगा। बच्‍चों के द्वारा पीटी का प्रदर्शन होगा। इसके बाद 20 सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति होगी। जिसमें 16 प्रतियोगिता में शामिल होंगी और 04 विशेष प्रस्‍तुतियां हैं। इसमें रामायण की प्रस्‍तुति विशेष होगी।
इसी तरह समाज और शहर के लिए विशेष योगदान के लिए 31 नागरिकों का नागरिक सम्‍मान किया जाएगा। नगरपालिका परिषद
के 26 अधिकारी व कर्मचारियों को उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए सम्‍मानित करने के साथ ही गणतंत्र दिवस पर समारोह में महत्‍वपूर्ण
योगदान देने वाले सम्‍मानिय नागरिकों का सम्‍मान नगरपालिका परिषद करेगी। नपा अध्‍यक्ष चौरे ने शहर के समस्‍त नागरिकों से आव्‍हान किया है वे सुबह जयस्‍तंभ चौक पर राजपथ का कार्यक्रम व झंडावंदन में 8.15 बजे शामिल हो और इसके बाद गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्‍य समारोह में परिवार के साथ आएं और बच्‍चों द्वारा दी जाने वाली प्रस्‍तुतियों को देखकर उनका उत्‍साहवर्धन करें।