नर्मदापुरम। विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर में सांसद राव उदयप्रताप सिंह एवं सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने ग्राम किवलारी में प्रधानमंत्री रोड एवं नल जल योजना भूमिपूजन, ग्राम बारंगी में जनसमस्या निवारण शिविर एवं जनसंपर्क एवं नल जल योजना भूमिपूजन एवं ग्राम कटिया मेें प्रधानमंत्री रोड एवं नल जल योजना भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आवास योजना के तहत आवासहीनों को पट्टे दिए जाने की जानकारी दी।
विधायक विजयपाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ऐसे लोगों को आवासीय भू-खण्ड उपलब्ध कराने जा रही है, जिनके पास खुद का आवास नहीं है। ऐसे आवासहीनों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत भू-खण्ड का पट्टा प्रदान किया जायेगा। राजस्व विभाग द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में आज की स्थिति में 87 हजार 603 भूमि स्वामी अधिकार पत्र तैयार कर लिए गए हैं। पूरे प्रदेश में 1 लाख 28 हजार 160 पात्र परिवार चिन्हित किये गए हैं। प्रदेश में जिनके पास रहने के लिए आवासीय भू-खण्ड नहीं है, उन जरूरतमंदो को भू-खण्ड उपलब्ध कराने का कार्य प्रदेश की सरकार करेगी। इस योजना के तहत 2023 तक सभी आवासहीनों का खुद के घर का सपना सरकार साकार करेगी।
विधायक सिंह ने बताया कि योजना में आवेदक परिवार पात्र होंगे, जिनके पास रहने के लिए स्वतंत्र रूप से आवास नहीं है। पात्र आवेदक-परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिये पात्रता पर्ची हो, परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो और कोई सदस्य शासकीय सेवा में होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक का नाम उस ग्राम में जहाँ वह आवासीय भू-खण्ड चाहता है, वहाँ 1 जनवरी, 2021 तक की मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए। इस योजना में पात्र आवेदकों के लिए आवासीय पट्टा वितरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से की गई है। सारा पोर्टल के माध्यम से 30 सितम्बर 2022 तक राजस्व विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए पूरे प्रदेश में कुल 1 लाख 28 हजार 160 पात्र परिवार चिन्हित किये गए हैं। इनको आवासीय भू-खण्ड प्रदान करने की शुरूआत की जा रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत 2 ग्रामों में विकासखंड सोहागपुर के नल जल योजनाओ के कार्यों का भूमिपूजन किया जिसकी लागत 38.30 लाख है। साथ में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमे समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ट नरेंद्र पटेल, मनोहर बैंकर, जालम सिंह पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत, लता यशवंत पटेल अध्यक्ष नगर परिषद्, ग्राम के सरपंच, खेमचंद पटेल, राजा भैया, केशर पटेल, लालगीर पटेल, जगन्नाथ पटेल, कैलाश पटेल,रामहजूर पटेल आदि मौजूद थे।