कांग्रेस नगराध्यक्ष ने दी थी इस्तीफा देने की चेतावनी, संगठन ने 48 घण्टे में पद से हटाने का जारी कर दिया फरमान…

नर्मदापुरम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए और उनके ही संगठन में अंदर अंदर ही एक दूर के प्रति आग सुलग रही है। प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के सामने कांग्रेस के अंदर हो रही सिर फुटव्वल उजागर हुई थी जिसमें कांग्रेस नगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के बीच चल रहे तनाव की पोल खोल दी थी। इस घटनाक्रम का असर ये हैं कि मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल और राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी सीपी मित्तल के सामने जिला कार्यालय में नारेबाजी करने वाले नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा को एक झटके में पद से हटाकर कांग्रेस ने अनुशासनहीनता करने वालों से कोई भी मरउत्त नही करने का कड़ा संदेश दे दिया है। इस घटनाक्रम से कांग्रेस के अंदर एक नई बहस को भी जन्म दे दिया है। कांग्रेस आलाकमान का यह कदम कईयों के गले नही उतर रहा है। मप्र कांग्रेस कमेटी ने मामले का गंभीरता से लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश शर्मा को पद से हटाने का पत्र जारी किया है जो इस समय सोशल मीडिया में जमकर तैर रहा है। संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने राकेश शर्मा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त करने के पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस मामले एक रोचक पहलू ये है कि जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय में नारेबाजी, मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता और पार्टी किसी के बाप की नहीं कहने वाले पदाधिकारियों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और प्रभारी सीपी मित्तल 10 जनवरी मंगलवार को नर्मदापुरम आए थे। जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर कुछ युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ द्वारा अमर्यादित भाषा व नारेबाजी की गई थी। प्रदेश प्रभारी अग्रवाल से कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कार्यालय के बाहर जिलाध्यक्ष के खिलाफ कुछ बातें कही थी और इस्तीफे देने की बात कहकर वहां से चले गए थे। प्रदेश प्रभारी और नगर अध्यक्ष की बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसी के बाद भोपाल मुख्यालय से फरमान जारी किया गया है। जिला अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने बताया कि राकेश शर्मा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद से मुक्त करने सम्बन्धी पत्र जारी हुआ है।