नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के मुख्य आतिथ्य में 9 जनवरी 2023 को प्रातः 10 बजे से रविन्द्र भवन भोपाल में पंचायती राज सम्मेलन आहूत किया गया है
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता व नर्मदापुरम कांग्रेस मीडिया विभाग प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा है कि सम्मेलन में जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य एवं पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य तथा कांग्रेस विचारधारा के सरपंचों को आमंत्रित किया गया है । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा की सम्मेलन को सफल एवं प्रभावी बनाने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी से कहा गया है कि वे अपने साथ जिले के वर्तमान एवं पूर्व जिला / जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों तथा कांग्रेस विचारधारा के सरपंचों की पंचायतीराज सम्मेलन में भागीदारी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करे ।
नर्मदापुरम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने जिले के सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों व पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों से उक्त पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया।