इटारसी. केसला ब्लाक की ग्राम पंचायत ढाबाकला में सरपंच पति और सचिव ने मिलकर कथित तौर पर घोटाला किया है। केसला ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढाबाकलां आती है। इस पंचायत के एक गांव पतलई कला में बिना निर्माण किए निर्माण कार्य की राशि निकाली गई। ग्राम पंचायत के उपसरपंच मुकेश सिंह चौहान के समक्ष जब यह मामला सामने आया तो सरपंच पति और सचिव ने हिस्से का लालच देकर उपसरपंच का मुंह बंद कराना चाहा मगर उपसरपंच ने इस मामले को उजागर करते हुए जनसुनवाई में इसकी लिखित शिकायत कर दी है।
उपसरपंच को दिया लालच
इस घोटाले को उजागर नहीं करने के लिए उपसरपंच को लालच भी दिया गया। सरपंच पति और सचिव ने उपसरपंच मुकेश सिंह चौहान के खाते में कुछ राशि डाल दी और यह कहा कि हम सभी का ध्यान रखते हैं इस मामले को उजागर नहीं करो आगे भी आपको आप का हिस्सा मिलता रहेगा। लेकिन उप सरपंच ने इसकी शिकायत करके मामले उजागर कर दिया।
बाउंड्री वॉल और कचरा घर की राशि हड़पी
-पतलई कला गांव में आगनवाड़ी की बाउंड्री वाल निर्माण और नाडेप कचराघर के निर्माण कार्य दर्शाकर राशि निकाली गई। जबकि यह निर्माण किए ही नहीं गए। निर्माण कार्यों के लिए जो मास्टर रोल के माध्यम से मजदूरों को राशि खाते में भेजी गई है। उसमें भी बड़ी गलती सामने आई है। इसमें सरपंच के नाबालिग भांजे के खाते में भी 27 हजार रुपये मजदूरी की राशि डाली गई।
इनका कहना है
-सचिव और सरपंच के पति मिलकर घोटालेबाजी कर रहे हैं। इस बात की शिकायत जनसुनवाई में की गई है।
-मुकेश सिंह चौहान उप सरपंच ढाबा कला
-इस मामले की कोई शिकायत अभी हमारे तक नहीं आई है। यदि शिकायत की जाती है तो उसकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही भी की जाएगी।
वंदना कैथल सीईओ केसला