इटारसी। जनता स्कूल गांधी नगर में नगरपालिका परिषद इटारसी की पानी की टंकी से पाइप काटकर उसे चोरी करने के इरादे से घूसे तीन बदमाशों को नगरपालिका के कर्मचारियों ने पकड लिया। तीनों को रंगें हाथों पकडने के बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान को पत्र लिखकर तीनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया कि पानी की टंकी पर जल प्रदाय शाखा के डयूटी प्रभारी कर्मचारी द्वारा आवेदन दिया गया था कि रात 10.30 बजे टंकी का लोहे का सप्लाई पाइप काटकर चोरी की वारदात की जा रही थी। जिसे मौके पर ही पकडकर रोका गया। जो लोग पाइप काट रहे थे उनकी पहचान अजय चौधरी आत्मज गिरधारी, सुनील उइके पिता गरीबदास उइके एवं देवी सिंह हुई है। तीनों के विरुद्ध शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और चोरी करने के प्रयास की एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को पत्र लिखा है।