रेलवे पहले जगह का सर्वे कराएगी उसके बाद नपा को मिलेगी पाइप लाइन बिछाने की अनुमति..

इटारसी। मुख्यमंत्री पेयजल योजना एवं अमृत योजना 2.0 योजना के तहत रेलवे लाइन के नीचे से पाइप लाइन निकासी में रेल विभाग की अनुमति जरूरी है। नगर पालिका बिना अनुमति पाइप लाइन नहीं डाल सकती है। इस मामले में मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा के साथ नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने भोपाल जाकर रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) से मुलाकात कर इस संंबंध में अनुमति देने की कार्रवाई करने की मांग की। इटारसी नगरपालिका के प्रतिनिधि मंडल को रेलवे ने साफ कर दिया है कि पहले रेलवे जगह का सर्वे कराएगी उसके बाद ही अनुमति देने पर विचार होगा। इस अवसर पर जेडआरयूसीसी सदस्य राजा तिवारी, पार्षद राहुल प्रधान एवं पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बावरिया भी मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि मुख्यमंत्री पेयजल योजना एवं अमृत 2.0 के अंतर्गत रेलवे ट्रेक के नीचे से पाइप लाइन विस्तार हेतु स्वीकृति के लिए रेलवे अधिकारियों से मुलाकात की है, योजना में वार्ड 8 स्थित बंगलिया पुलिया एवं भारत पेट्रोल पंप से एनएच 46 होकर साईं कृष्णा रिसोर्ट के पास तक बीच में रेलवे क्रांसिंग पुलिया के नीचे से डीएलके 9 पाइपलाइन विस्तार का काम होना है। अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत डीएलके -9 पाइप लाइन न्यास कालोनी से हासलपुर स्थित नर्मदा नदी तक विस्तार किया जाना है, जिसमें मोथिया गांव में प्रस्तावित रेलवे लाइन आ रही है, इस संबंध में भी अनुमति मांगी है। मुख्यमंत्री पेयजल योजना अंतर्गत वार्ड 5 और 6 सूखा सरोवर मैदान से वार्ड 33 नरेंद्र नगर में पेयजल आपूर्ति हेतु लगभग 2.5 किलोमीटर एचडीपीई पाइप लाइन 200 मिमी. डाली जाना है, इसका विस्तार रेलवे क्षेत्र से होगा, इस मामले में भी पाइप लाइन विस्तार हेतु स्वीकृति मांगी है। तीनों प्रकरणों की जानकारी लेते हुए वरिष्ठ मंडल इंजीनियर एके तोमर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारी गाड़ी का परिचालन इस काम से प्रभावित न हो, यदि कहीं भी खुदाई होती है तो दिक्कत आती है, तोमर ने कहा कि ब्रिज और पुलिया के पास अनुमति देना संभव नहीं है, उससे कम से कम 50-100 मीटर की दूरी पर सर्वे कराकर पाइप लाइन डालने की अनुमति दी जा सकती है, इसलिए पहले हम संबंधित विभाग के अधिकारियों से सर्वे कराएंगे, इसके बाद ही अनुमति दी जा सकती है। मध्य प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) तोमर से नर्मदापुरम में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य को जल्द किए जाने की बात कही। शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि 28 जनवरी को इस नए आरओबी को चालू कर दिया जाए, इससे 5 दिन पहले इसका काम पूरा होना जरूरी है। वरिष्ठ मंडल इंजीनियर एके तोमर ने ठेकेदार से कहा कि वह जल्द ही बकाया काम पूरा करे। जेडआरयूसीसी सदस्य राजा तिवारी ने अधूरी पड़ी न्यूयार्ड सड़क और रेलवे की जर्जर सड़कों के संबंध में चर्चा की।