सोहागपुर विधायक ने किया प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण, भाजपा के जनप्रतिनिधि लेंगे टिप्स..

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के नगरीय निकाय में नवनियुक्त नगर पालिका, नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग मढ़ई में आगामी 27 दिसंबर को सोहागपुर मड़ई में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर की तैयारी को लेकर शुक्रवार को सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष एवं प्रशिक्षण प्रभारी अनिल बुंदेला ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जिला मिडिया प्रभारी अमित माहला ने बताया कि प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में तैयारी को लेकर अपने सुझाव साझा किए। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष लता जसवंत पटेल, जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल, उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, कृष्णा पालीवाल, गोपाल माहेश्वरी, अनिल गहरैया, राकेश चौरसिया, आशीष विश्वकर्मा, नन्हू छावड़िया, अश्वनी सरोज, अभिनव पालीवाल, नीरज यादव सहित विधायक प्रतिनिधिगण, पार्षदगण, पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।