इटारसी। इटारसी नगरपालिका का शहर को साफ करने का होमवर्क रंग ले आया है। इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में इटारसी नगरपालिका ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार करने के साथ ही वन स्टार हासिल किया है। पूरे जिले में इकलौती इटारसी नपा को ही स्टार मिला है।
नगर को स्वच्छता में अच्छा काम करने का बेहतर प्रतिसाद हाथ आया है। इटारसी नगरपालिका को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर वन स्टार मिला है और उसकी रैंक में पूर्व की अपेक्षा सुधार आया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के आज आए नतीजों में जोन की रैंकिंग में 133 शहरों में इटारसी को 31 वां नंबर लगा है, जो पिछली मर्तबा 49 वे नंबर पर था। इस वर्ष खास बात0 यह रही है कि शहर ने थ्री स्टार के लिए दावा किया था, उसे वन स्टार की रेटिंग मिल गयी है। जो शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है। पिछली मर्तबा इटारसी को कोई रेटिंग नहीं मिली थी। बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्टार रेटिंग में ओडीएफ डबल प्लस और स्वच्छ सर्वेक्षण के मिलाकर नंबर का खास महत्व रहता है। कुल सेवन स्टार में इस बार शहर को वन स्टार मिल गया है, और जोन में इसे 31वां नंबर मिला है और पिछले वर्ष के मुकाबले उसकी रैंकिंग में 18 अंकों का सुधार आया है। बता दें कि सीएमओ हेमेश्वरी पटले का पूरा फोकस शहर की स्वच्छता में परिवर्तन लाने पर रहा है। सीएमओ की निरन्तर मॉनिटरिंग के कारण ही नगर की रैंकिंग में लगातार सुधार आ रहा है। वर्ष 2019 में नगर की जोन में रैंकिंग 112 थी। वर्ष 2020 में 74, वर्ष 2021 में 49 और वर्ष 2022 में 31वां स्थान मिला है। इटारसी सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि इटारसी नगरपालिका के लिए यह वास्तव में बड़ी उपलब्धि है नगर पालिका ने तीन स्टार के लिए दावा किया था मगर हमें 1 स्टार मिला है वह भी हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि होशंगाबाद जिले में किसी भी निकाय को कोई स्टार नहीं मिला है।