श्रीमंत विजयाराजे राजमाता खेल प्रशाल खेड़ा में दिखाया पैरों का जादू
इटारसी। श्रीमंत विजयाराजे राजमाता सिंधिया खेल प्रशाल खेड़ा में विकासखंड स्तरीय (Block Level) 17 वर्ष बालक-बालिका खेल प्रतियोगिता मेंं विकासखंड नर्मदापुरम (Narmadapuram) के लगभग 15 स्कूलों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि जिला फुटबॉल संघ के महासचिव ने स्वयं उपस्थित होकर इस प्रतियोगिता का संचालन कराया। विद्यालयों से आए खिलाडिय़ों ने अपने खेल और प्रतिभा कौशल को दिखाया। उनकी खेल प्रतिभा कौशल को देखकर वरीयता के आधार पर उनका चयन किया, जो आगामी दिनों में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नर्मदापुरम विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता संयोजक प्राचार्य श्रीमती शोभा दीवान ने राजमाता स्टेडियम का निरीक्षण किया।
प्रतियोगिता सह संयोजक अश्वनी मालवीय ने बताया कि प्रतियोगिता में गुरुनानक पब्लिक स्कूल, टैगोर विद्यालय, माध्यमिक शाला न्यू यार्ड, नर्मदा वैली, सेंट पॉल, सेंड चार्ल्स , गर्ल्स स्कूल इटारसी, स्प्रिंगडेल स्कूल नर्मदापुरम, कैंपियन स्कूल नर्मदापुरम, सरबाइट स्कूल नर्मदापुरम, नर्मदा वैली नर्मदापुरम, एवं अन्य विद्यालयों की टीम के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। मैच में अंपायर दीपक परदेसी, जीतेंद्र रैकवार और अनुराग बेरा, पवन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की जानकारी मिलते ही फुटबाल खिलाड़ी भागवत सिंह फाइटर क्लब ने स्वयं ग्राउंड की ग्रास कटिंग कर मैदान तैयार कराया।