ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा दिलाने नर्मदापुरम नगरपालिका का मलासुर अभियान, नपाध्यक्ष नीतू यादव की जनता से स्वच्छता यज्ञ में सहभागी बनने की अपील..

नर्मदापुरम। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी प्रारंभ हो गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम ने देश का नंबर वन शहर बनाने के लिए टॉयलेट 0.2 के तहत मलासुर अभियान शुरू किया है। इसके तहत ओडीएफ प्लस प्लस के सभी मापदंड को पूरा करने पर नगरपालिका के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का पूरा फोकस है। नगरपालिका का लक्ष्य इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त करना है। इसके तहत शहर के हर घर के सेप्टिक टैंक की सफाई सुनिश्चित किया जाना है। ओडीएफ प्रोटोकॉल के अनुसार सार्वजनिक शौचालयों का संचालन एवं मलासुर अभियान अंतर्गत हर 3 साल में सेप्टिक टैंक डी-सीलीजिंग कार्य किया जाना आवश्यक है। डी-सीलीजिंग के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना एवं निकाय में शिकायत समाधान सिस्टम की जानकारी नागरिकों को पहुंचाने के लिए 14420 नंबर के लिए नगर पालिका परिषद निरंतर लोगों को जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि अपने घरों के सेफ्टी टैंक को 3 साल के अंदर साफ करवाना आवश्यक है। अतः अपने घर के सेफ्टी टैंक को खाली कराने के लिए निकाय में सूचित करें ताकि उनकी सफाई कराई जा सके। इससे शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने कहा कि पावन नर्मदा नगरी को साफ स्वच्छ बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करें एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में निकाय का सहयोग करें। जनता का नगरपालिका के साथ सहयोग नर्मदापुरम शहर को देश का नंबर 1 शहर बनाएगा।