इटारसी। ग्राम पंचायत मेहरागांव के सी केबिन संत रविदास मंदिर के पास गाँधी चौपाल का आयोजन किया गया ।
चौपाल की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को नमन कर रघुपति राघव राजाराम भजन से हुई। गांधी चौपाल से कांग्रेस ने जनता से जुड़े मुद्दों को छुआ और भाजपा पर हमलावर रहते हुए उसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष् सत्येन्द्र फौजदार ने कहा कि गांधी जी की विचारधारा को पूरे देश मे जन-जन तक ले जाना है। कम समय में कमलनाथ के नेतृत्व वाली काँग्रेस सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किये। प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय केलू ने स्थानीय मुद्दों पर कहा कि आज गरीबों के आशियाने उजाड़कर भाजपा सरकार व उनके जनप्रतिनिधि भूमाफियों के साथ सांठगांठ कर जमीनों पर कब्जे कर रही है।
नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर ने कहा कि आज देश में नफरत,हिंसा,भ्रष्टाचार मिटाने व संविधान,लोकतंत्र की रक्षा के लिए गांधी जी,नेहरू जी,सरदार पटेल जी, अम्बेडकर जी की विचारधारा पर अमल करना जरूरी है। भाजपा सरकार ने जनता को नोटबन्दी, गलत जी एस टी, बेरोजगारी जैसे दंश दिये हैं।
वरिष्ठ नेता चंद्रगोपाल मलैया ने बढ़ती महंगाई बेरोजगारी को लेकर सरकार की नीतियों को दोषी बताया। अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष् अजय अहिरवार ने कहा कि यह सरकार धर्म और जाति को आधार बनाकर देश को बांट रही है और गलत नीतियां बनाकर संविधान व आरक्षण व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है। पूर्व मंडी अध्यक्ष् रमेश बामने ने भाजपा सरकार की नीतियों को जनता के खिलाफ बताया। गांधी चौपाल में जिला किसान काँग्रेस अध्यक्ष् विजय बाबू चौधरी ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है आज किसान खाद,बिजली, पानी की समस्या से जूझ रहा है फसल का सही दाम नहीँ मिल रहा ,मजदूरों को भी कम नही है। पूर्व सरपंच मेहरागांव राकेश चंदेले ने कहा कि इस पंचायत में मेरे कार्यकाल में बहुत विकास के कार्य हुए यह एक आदर्श ग्राम पंचायत थी कई पुरस्कार भी जीते आज भ्रष्टाचार हो रहा। प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव मयूर जायसवाल ने कहा कि आज देश का युवा पढ़ लिखकर बेरोजगारी की मार झेल रहा है।
गांधी चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों की समस्या भी सुनी
कार्यक्रम का संचालन आयोजक समन्वयक चंद्रकांत बहारे ने व आभार प्रदर्शन गांधी चौपाल ब्लॉक समन्वयक अभिषेक पटेल ने किया ।बइस अवसर पर संभागीय प्रवक्ता अशोक जैन,पूर्व जनपद सदस्य प्रहलाद आठनेरे,असंगठित कामगार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष् कन्हैयालाल बामने, एडव्होकेट गुमानसिंह,कार्यक्रम प्रभारी सुमित भार्गव,सेक्टर अध्यक्ष् अशोक चोरे,शिवजी भाई पटेल, यश यादव,राजू चौरे,शैलेन्द्र नागले,विशाल बड़कुर सहित बड़ी संख्या में महिलायें व ग्राम वासी उपस्थित हुए।