हैदरी क्लब, वाल्मिकी, बीसीसी, विल्स, गुर्जर एवं बीसीसी क्लब बने विजेता…

इटारसी। आचार्य चाणक्य सद्भावना समिति द्वारा जिला सर्व ब्राह्मण समाज के सहयोग से टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता
का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को पहला मैच इंडियन क्लब एवं इंडियन हैदरी क्लब के बीच खेला गया, टास जीतकर इंडियन क्लब ने प्रतिद्धंदी टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया, हैदरी क्लब 7 विकेट खोकर 79 रन बना सका। जवाबी पारी खेलते हुए इंडियन क्लब की टीम 8 विकेट पर मात्र 59 रन बनाकर सिमट गई। 20 रनों से हैदरी क्लब ने मैच जीत लिया। दूसरा मैच मां कर्मा एवं आरसीसी क्लब के बीच खेला गया, कर्मा क्लब के खिलाड़ियों ने टास जीतकर बल्लेबाजी पहले करने का फैसला कर 6 विकेट पर मात्र 36 रनों का लक्ष्य रखा, आरसीसी क्लब के खिलाड़ियों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 37 रन बनाकर बेहद आसानी से मैच जीत लिया। 8 विकेट से टीम विजेता रही। तीसरा मैच भारत क्लब एवं वाल्मिकी क्लब के बीच खेला गया, वाल्मिकी क्लब ने टास जीतकर भारत क्लब को बल्लेबाजी दी, यह टीम 7 विकेट पर मात्र 49 रन बना सकी, लक्ष्य का पीछा करते हुए वाल्मिकी क्ल्ब ने 6 विकेट पर 51 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। चौथा मैच बीसीसी क्लब एवं एनजीएल क्लब के बीच खेला गया, बीसीसी ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 92 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए एनजीएल क्लब 4 विकेट पर मात्र 75 रन ही निर्धारित ओव्हर में बना सका, 17 रनों से बीसीसी की टीम ने मैच जीत लिया। पांचवा मैच विल्स क्लब एवं रायल राजपूत क्लब के बीच हुआ, रायल ने टास जीतकर विल्स क्लब को बल्लेबाजी दी, यह टीम 8 विकेट पर 67 रन बना सकी, लक्ष्य का पीछा करते हुए रायल राजपूत की टीम 7 विकेट पर मात्र 66 रन ही बना सकी, एक रन से विल्स क्लब ने यह रोमांचक मैच अपने नाम कर लिया। छटवां एवं आखिरी मैच गुर्जर क्लब एवं संत रविदास क्लब के बीच खेल गया, संत रविदास क्लब की टीम 7.3 ओव्हर में 49 रनों पर आलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुर्जर क्लब ने 1 विकेट पर 50 रन हासिल कर मात्र 4.4 ओव्हर में मैच समाप्ति कर 9 विकेट से मैच जीत लिया। मंगलवार को लखन बैस, अशोक शर्मा, हरीश अग्रवाल, बाबूलाल कैथवास, मनमोहन यादव, संजय मनवारे, मनीष चौधरी, जितेन्द्र राजपूत, दिनेश उपाध्याय, राहुल दुबे, पम्मू जोशी, शरद दीक्षित, राकेश दुबे, कुलभूषण मिश्रा, शेष मेहरा, संजय दुबे, अनिल मिहानी, अथर खान, धर्मदास मिहानी, सीमा भदौरिया, पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया, गीता देवेन्द्र पटेल, वंदना ओझा, निधि पंकज चौरे, सीमा रघुवंशी, मनीषा अग्रवाल, मोनी चंद्रवंशी, गुलाबचंद्र अग्रवाल, डा. राजेश शर्मा, दीपक अग्रवाल, मनोज सारन, अशोक दुबे, संजय ठाकुर, राहुल वर्मा, प्रीति दुबे, सत्यम अग्रवाल, पीयूष गोयल समेत अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।