इटारसी। इटारसी रेलवे स्टेशन पर संचालित पांच खानपान स्टालों को भोपाल स्थित वरिष्ठ कार्यालय से आए आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। जानकारी के अनुसार इटारसी स्थित मंडल वाणिज्य निरीक्षक कार्यालय को भोपाल स्थित वरिष्ठ कार्यालय से आदेश मिले थे कि खंडवा छोर पर प्लेटफॉर्म 4-5 पर स्थित होटल धर्मराज स्टॉल, सत्कार केटर्स स्टाल , pf 6-7 स्तिथ शुभम अवस्थी स्टॉ, सोपान रेस्टोरेंट और भोपाल छोर पर pf 2-3 आरडी शर्मा स्टॉल को बंद किया जाए। इस आदेश के बाद स्थानीय अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने सभी स्टालों पर पहुंचकर तत्काल प्रभाव से 5 सालों को बंद कराया इस मामले में डीसीआई इटारसी विकास सिंह ने कहा कि स्टॉल बंद करने के आदेश वरिष्ठ कार्यालय से मिले थे जिसके बाद आदेश के अनुपालन में स्टालों को बंद करा दिया गया है।