नर्मदापुरम। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान के मार्गदर्शन मे आरटीओ उडनदस्ते के द्वारा इटारसी के समीप स्कूली वाहनो की चैकिंग की गयी। कार्यवाही के दौरान आरटीओ उडन दस्ते के द्वारा एकलव्य स्कूल की एक बस और दो मैजिक वाहनो को बगैर परमिट और बगैर फिटनेस के चलते पाये जाने पर जब्त किया गया। इन वाहनों को आरटीओ कार्यालय परिसर मे खडा कराया गया है। आपको बता दें कि एकलव्य स्कूल इटारसी शहर के बड़े स्कूलों में शामिल है जहां पर विद्यार्थियों के सभी तरह की सुविधाएं देने की बात कही जाती है। इन सुविधाओं के एवज में विद्यार्थियों के अभिभावकों से औविधा शुल्क भी लिया जाता है। विद्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए जिन वाहनों का उपयोग किया जाता है उनके संचालन के नाम पर विद्यार्थियों से राशि तो वसूली जाती है मगर वाहनों के फिटनेस और परमिट जैसी औपचारिकताओं को ताक पर रख दिया जाता है। आरटीओ की इस कार्यवाही से यही खेल उजागर हुआ है। शहर में अकेले एकलव्य स्कूल ही नही बल्कि अन्य स्कूल भी वाहन संचालित कर रहे है और अभिभावकों से पाई-पाई वसूल रहे हैं मगर खुद आरटीओ के नियमों का कितना पालन कर रहे हैं ये आकस्मिक जांच में पता चलेगा। आरटीओ को शाला स्तर पर अटैच वाहनों की सूची लेकर सभी को सामने खड़ा उनके दस्तावेज जांचने से बड़ी गड़बड़ियों का पता चल सकता है। इस मामले में संभागीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने कहा कि स्कूल वाहनों की जांच का अभिया निरतंर चलेगा। वाहन संचालकों को अपने सभी दस्तावेज अपडेट रखना चाहिए।