इटारसी। वार्ड 22 में बूथ क्रमांक 195, 96, 97, 98 पर मतदाता सूची संबंधी काम चल रहा है। निर्वाचन से जुड़े इस काम का निरीक्षण करने भाजपा नेता और पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल बूथ पर पहुंचे। यहां उन्होंने नंपा मतदाता सूची में लगे कर्मचारियों से चर्चा की। निरीक्षण दौरान उन्होंने बूथ पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने आए नवागत मतदाताओं का स्वागत भी किया। ज्ञात रहे कि शहर में सभी बूथ स्तर पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य 25 दिनों से लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड पार्षद व पार्टी युवा पदाधिकारी केंद्रों पर जाकर जनता को नाम जोड़ने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल ने कहा कि ऐसे मतदाता जो वर्ष 2005 के बाद जन्मे हैं और वे जनवरी 2023 तक 17 वर्ष के हो रहे है वह भी अपना नाम जुड़वा सकते है। उन्होंने बताया कि यदि वह अभी अपना नाम जुड़वाते है तो विधानसभा चुनाव तक वे 18 साल के हो जाएंगे और विस् चुनाव में भी मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। ।