बदहाल सीवेज़ चैंबर बने जनता का सिरदर्द, निरीक्षण के बाद नपाध्यक्ष बोले जल्द ही करेंगे सुधार….

इटारसी। शहर की न्यास कॉलोनी के दो दशक से ज्यादा पुराने सीवर चैंबर लोगों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं सीवेज के पानी चोक होने के कारण गंदा पानी लोगों के घरों में रिवर्स होने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है नगर पालिका को मिल रही इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड 13 एवं 14 से जुड़े सीवेज सिस्टम का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने अधूरी सड़कों एवं बदहाल नालियों की सूरत नजदीक से देखी। इन समस्याओं से परेशान लोगों को नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने जल्द ही निजात दिलाने का भरोसा दिलाया। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने शहर के पाश एरिया न्यास कालोनी का निरीक्षण किया। इन वार्ड में सीवेज सिस्टम की समस्या, अधूरी सड़कों एवं नालियों के निर्माण के अलावा अन्य कार्यो का जायजा भी चौरे ने लिया। पार्षद प्रतिनिधि मनीष ठाकुर के साथ मोहल्ला विकास समिति के सदस्यों ने चौरे को वार्ड की समस्याओं के बारे में बताया। मुख्य रूप से वार्ड में मौजूद पार्को के आसपास वृक्षों की छंटाई, मकानों के पीछे सीवेज सिस्टम पर किए गए अतिक्रमण से होने वाली समस्या, प्रस्तावित सड़कों एवं नालियों के निर्माण कार्यो की जानकारी दी गई। भाजपा नेता मनीष ठाकुर ने बताया कि वार्ड में कुछ सड़कों एवं नालियों के काम होना हैं, इनका जल्द ही टेंडर होने वाला है।
स्कूल का काम देखा:
नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने झुग्गी बस्ती में नौनिहालों के लिए बन रहे स्कूल का काम भी देखा, उन्होंने ठेकेदार को परिसर का बेहतर सौंदर्यीकरण कराने, परिसर में पेबल ब्लाक लगाने एवं रंगराेगन कराने के निर्देश भी दिए। चौरे ने आईएचएसडीपी योजना के तहत बन रहे मकानों का काम भी देखा। इस अवसर पर पार्षद जिम्मी कैथवास भी साथ रहे।
पेडों की छटाई होगी
चौरे ने बताया कि हमने जल्द ही ठेकेदार से कहा है कि एक दो दिनों में न्यास कालोनी सतरस्ता एवं अंदर कालोनी में बिजली लाइन एवं घरों के आसपास झूल रहे वृक्षों की छंटाई करा दे, जिससे लोगों को समस्या न हो। कई वृक्ष काफी पुराने हैं, इनकी छंटाई से सड़कें खूबसूरत नजर आएंगी। न्यास कालोनी के भूमिगत सीवेज सिस्टम में सुधार के लिए एक प्रस्ताव मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया है, इसकी मंजूरी के बाद यहां बरसात में गंदा पानी जमा होने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। पार्षदों ने जो समस्याएं बताई हैं उन पर जल्दी काम शुरू कराया जाएगा।। इनका कहना है। न्यास कॉलोनी में सीवेज चेंबरों का कारण लोगों को समस्या होने की शिकायतें मिल रही थी लोगों की शिकायतों को देखते हुए व्यास कॉलोनी का निरीक्षण किया है अभी प्राथमिक तौर पर बदहाल नंबरों की रिपेयरिंग कराई जाएगी इसके अलावा वहां अधूरी सड़कें और नाली निर्माण के काम भी जल्द चालू करेंगे। पंकज चौरे, नपाध्यक्ष इटारसी