राहुल शरण नर्मदापुरम । जिले की रेत खदानों के बन्द होने में बाद से ही रेत चोर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में सक्रिय है। जिम्मेदारों की अनदेखी या फिर सांठगांठ से ये रेत का खेल चल रहा है। सोशल मीडिया पर जिले में बेधड़क हो रही रेत चोरी की चर्चा से जिम्मेदारों की छिछालेदार भी हो रही थी। इसे देखते हुए कलेक्टर नीरज सिंह खनिज विभाग और राजस्व विभाग को अवैध उत्खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिले के मुखिया के सख्त तेवर को देखते हुए राजस्व विभाग हरकत में आया है सूत्रों के मुताबिक सूबे में 1 ग्राम पंचायत के सरपंच पर शिकंजा कटने की खबर निकल कर आ रही है हालांकि अभी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है मगर देर शाम निकली इस खबर ने रेत माफियाओं के जरूर उड़ा दिए हैं।
आपको बता दें कि 1 ग्राम पंचायत के सरपंच की ट्रॉली रेत के अवैध उत्खनन परिवहन के दौरान पकड़ी गई थी इस ट्राली को भरी हुई हालत में निगरानी में खड़ा किया गया था इस कार्रवाई के बाद से ही प्रशासन इस सरपंच पर ठोस कार्रवाई करने का मन बना रहा था अब जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक वक्त सरपंच पर करीब 1करोड़ 80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
जिले में हावी हो रहे रेत माफिया
नर्मदापुरम में रेत माफिया इन दिनों बड़े स्तर पर अपने रसूख के दम पर पुलिस प्रशासन पर हावी हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि माफिया अधिकारियों की सर्चिंग करवा रहे हैं? इन सबके बीच कलेक्टर नीरज कुमार सिंह रेत के अवैध खनन ,परिवहन को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हुए हैं। पिछले दिनों ही प्रभारी मंत्री द्वारा पूर्व खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला को सरकार को हो रही राजस्व हानि सहित अन्य शिकायत को लेकर हटा दिया गया था। वे काफी समय यहां पदस्थ रहे हैं। दो बार यहां पर स्थापित हो चुके हैं। उसके बाद मंडला से स्थानांतरित होकर जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम आए । नवागत खनिज अधिकारी कलेक्टर के निर्देशन में राजस्व, पुलिस के सहयोग से कार्यवाही कर रहे हैं । नर्मदा पुल घाट पर पिछले काफी समय से रेत का अवैध खनन , परिवहन हो रहा है। इस क्षेत्र में कथित रेत माफिया सक्रिय है । पूर्व में यहां पर रेत माफियाओं ने हमले भी किये हैं । इन माफियाओं के रसूख के चलते आरकेटीसी जैसी रेत कंपनी भी यहां पर सफल नहीं हो सकी। एडीएम मनोज ठाकुर ने बताया कि जुर्माने का नोटिस संबंधित को जारी किया गया है ।