श्रीमद्भागवत कथा में ग्रामीणों ने लिया बाल विवाह रोकने का संकल्प, विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की पहल…

अक्षय तृतीया पर बढ़ती बाल विवाह की संभावना को देखते हुए जागरूकता अभियान तेज
रितेश राठौर केसला। केसला ब्लॉक के ग्राम गोमतीपुरा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान बाल विवाह रोकने की एक विशेष पहल की गई।इस पहल का उद्देश्य समाज को एक संदेश देना था। उल्लेखनीय है कि अक्षय तृतीया नजदीक है, जिसे हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ तिथि माना जाता है और इसी अवसर पर बड़ी संख्या में विवाह सम्पन्न होते हैं। इसी दौरान बाल विवाह की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। बाल विवाह को रोकने के लिए प्रशासन सतर्क है, वहीं सामाजिक संस्थाएँ भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इसी क्रम में विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, जो नर्मदापुरम जिले में बीते दो वर्षों से बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है, की मदद से कथा वाचक पंडित सूरज तिवारी के सान्निध्य में उपस्थित श्रोताओं को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने कथा स्थल पर पहुँचकर पंडित सूरज तिवारी को बाल विवाह रोकने के प्रयासों के प्रति जागरूक किया। संगठन की इस पहल पर कथा में शामिल समस्त श्रद्धालुओं ने बाल विवाह न कराने और रोकने की शपथ ली। ग्रामीणों का उत्साह और संकल्प देखकर आयोजन स्थल पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन वे विशेष निगरानी एवं जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएंगे ताकि कोई भी बाल विवाह न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *