– 510 लड़कियों व 630 लड़कों सहित 1140 बायोडाटा का हुआ पत्रिका में प्रकाशन व विमोचन
उच्च शिक्षित सहित घरेलू युवतियों को भी एकल परिवार, – मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब करने वाले जीवन साथी युवक की तलाश
इटारसी// अग्रवाल समाज इटारसी द्वारा तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वाधान में आयोजित सातवें अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती निशुल्क परिचय सम्मेलन रविवार को इटारसी के द पार्क रिसोर्ट में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। मुख्यअतिथि के रूप में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा,विशिष्ट अतिथि के रूप में विपिन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और परिचय पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम की प्रासांगिकता पर पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने प्रकाश डाला। स्वागत उद्बोधन स्वागताध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल ने दिया। अध्यक्षीय भाषण मंडल अध्यक्ष सुरेश गोयल ने दिया। परिचय सम्मेलन संयोजक राजेश आर बी अग्रवाल ने कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशेष सहयोग दीपक हरिनारायण अग्रवाल,पंकज गोयल, बृजेश अग्रवाल, रौनक सिंघल ने दिया।कार्यक्रम के संबंध में प्रवक्ता संजय शिल्पी और सहप्रवक्ता राहुल अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में देश भर से आए कुल 1500 अग्र बंधुओं,महिलाओं ने भाग लिया। करीब 200 युवतियों व युवकों ने मंच से अपना परिचय देते हुए अपने भावी जीवन साथी के रूप में अपनी प्राथमिकताएं बताईं। कई युवतियों ने एकल परिवार और मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी पेशा को प्राथमिकता दी तो कुछ युवतियों ने बिजनेसमैन युवकों को अपनी पहली पसंद बताया। तो वही युवकों ने अपना परिचय देते हुए अपने भावी जीवन साथी के रूप में जॉब बाली लड़की के साथ घरेलू लड़की को भी अपनी पसंद के रूप में बताया। युवतियों ने अपनी पंसद के बारे में बताया कि उनका जीवनसाथी ऐसा हो जो उनकी केयर करें। उनका परिवार के सदस्यों को पूरा मान सम्मान दें। ताकि आपसी विवाद व मनमुटाव की स्थिति न बनें। एकल परिवार व बड़े शहर में मल्टी नेशनल कंपनियों में नौकरी पेशा होने से आसानी रहेगी। वहीं छोटे शहरों से आई युवतियों की प्राथमिकता बिजनेस से जुड़े युवकों की थी। ताकि परिवार की देखरेख करते हुए अपनी आजीविका भी चला सके। उद्घाटन समारोह का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन मंडल सचिव गुलाबचंद अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रकाशित पत्रिका में कुल 1140 बायो डाटा का प्रकाशन हुआ। जिसमें 510 युवतियां और 630 युवकों का प्रकाशन हुआ है। इस अवसर पर पत्रिका समिति संयोजक संजय अग्रवाल,प्रचार समिति संयोजक गौरव मित्तल,कोषाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल,अतुल अग्रवाल,भवन प्रभारी सत्यम अग्रवाल तीनों सह संयोजक मनीष अग्रवाल,सत्यम अग्रवाल व प्रशांत अग्रवाल, प्रकाश लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, मनोज मानकचंद नाथूराम अग्रवाल, राकेश उत्तमचंद अग्रवाल तुलसी ज्वेलर्स, बसंत अग्रवाल अग्रवाल स्वीट्स, मनीषा अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, हिना गोयल, मोनिका अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल लाला, दीपक जी डी अग्रवाल,सुनील अग्रवाल, अंजीव अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल, प्रियंक गोयल, विवेक रामलाल, मनीष ओमप्रकाश,,मुकेश नर्मदा मिल, प्रदीप अग्रवाल कृष्ण कुमार अग्रवाल,कामेश अग्रवाल बबलू अग्रवाल अनिल मित्तल,हरीश अग्रवाल,महेश अग्रवाल नर्मदा,अर्चना अग्रवाल,अंशु अग्रवाल, प्रलभ अग्रवाल,श्रुति अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।
