सब्जी मंडी से शिफ्ट होगा ईरानी डेरा, सुंदर, स्वस्थ, शिक्षित और सुरक्षित इटारसी बनाएंगे..

इटारसी। श्री महावीर जैन हायर सेकेंडरी स्कूल, न्यास कालोनी इटारसी में मुख्य मार्ग की ओर 08 लाख से सौंदर्यीकरण एवम स्कूल परिसर के मुख्य द्वार के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम मेंमुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा रहे। वहीं विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे रहे।
श्री महावीर जैन हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर, न्यास कालोनी में स्कूल में स्वर्गीय अरविंद जैन की स्मृति में अनिल जैन अर्पित जैन दशमेश कॉलोनी परिवार द्वारा 5 लाख रुपएराशि से श्री महावीर स्कूल का भव्य मुख्य प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक डा सीतासरन शर्मा, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सभापति कल्पेश अग्रवाल, राकेश जाधव, गीता देवेंद्र पटेल, अमित विश्वास, कुंदन गौर, शुभम गौर, जिम्मी कैथवास, कन्हैयालाल मिहानी, धर्मदास मिहानी, राहुल प्रधान, दिलीप गोस्वामी, मनीषा अग्रवाल, भाजपा नेता विश्व नाथ सिंघल, एमजीएम कालेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, जेडआरयूसीसी सदस्य राजा तिवारी, पूर्व पार्षद राजकुमार यादव, अधिवक्ता रमेश धूरिया, देवेंद्र पटेल, मनीष ठाकुर, भाजपा मंडल महामंत्री राहुल चौरे, जैन समाज से अध्यक्ष संजय जैन, विद्या जैन, प्रभा रानी जैन, लेखना जैन, अरविंद गोयल, गुंजन जैन, अनिल जैन, नीलेश जैन, प्रदीप जैन, संध्या जैन, सहित अन्य मौजूद थे।विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सकल जैन समाज शहर का विकास समाज है। जैन समाज ने स्वच्छता के लिए पहल कि है मैं आपके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पंकज चौरे नगरपालिका अध्यक्ष हैं, हम उनसे काम बता देते हैं, वह पूरा कर देते हैं। डॉ शर्मा ने एस डी एम से कहा कि न्यास में कुछ सुट्टा बार चल रहे हैं, उन्हें कल से बंद कराएं। अंडर ब्रिज के पास दो दुकानें बन गईं है उन्हे हटाएं। यदि वैध हैं तो सड़क के पीछे हों। अवैध हैं तो तोड़े। डॉ शर्मा ने कहा कि हम ईरानी डेरा सहमति से शिफ्ट कर रहे हैं। डंडे के बल पर नहीं। हम स्वस्थ, शिक्षित, स्वच्छ और सुरक्षित इटारसी बनाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि न्यास कालोनी विकास के चरम पर है, आप सभी के आशीर्वाद से हम विकास कर पा रहे हैं। श्री चौरे ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 शुरू हो गया है, आप सभी व्यवसायिक बंधु है, आपके पास हम निवेदन करने आयेंगे कि आप सभी दुकानों पर कचरा पेटी रखें, हमारी कचरा गाड़ी आपके पास आती है, आप सभी ऐसा कर सकते है, कर भी रहे हैं। आप स्वच्छता की प्रतियोगिता में भाग लें, जब ज्यादा लोग इसमें शामिल होंगे तो हम स्वच्छता में अव्वल आयेंगे।जैन समाज भी करेगा सामाजिक तौर पर स्वच्छता का संदेश:
जैन समाज वार्ड 01 से 34 तक हर रविवार जनता के बीच जाकर स्वच्छता का संदेश देगा। हम बहुत कम कीमत पर डस्टबिन जनता को देगा। जैन समाज के अरविंद गोयल ने कहा है हम शहर में स्वच्छता का संदेश देने के लिए बोर्ड भी लगाएंगे।