मां नर्मदा की नगरी में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कम्प, 3 मकान राख के ढेर में।तब्दील, संयोग से मकानों में नहीं थे लोग वरना जिंदा जलने में लगते चंद सेकंड….

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम शहर के मालाखेड़ी वार्ड नं. 08 स्थित शिवशंकर नगर में शनिवार शाम अचानक एक मकान में जोरदास धमाके के साथ गैस सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। सिलेंडर का धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकान कम्पन से हिल गए। सिलेंडर से भड़की आग ने से तीन मकानों को जलाकर खाक कर दिया। सिलेंडर ब्लास्ट की घटना देख आसपास के लोग अब भी दहशत में हैं।

एक में लगी आग, 2 अन्य मकान भी फुंके
जानकारी के मुताबिक प्रियंका स्कूल के पीछे शिवशंकर कॉलोनी निवासी सुनील कहार के घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे आग ने अचानक विकराल रूप ले लिया। भीषण आग ने आसपास के 3 मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सुनील कहार, सीताराम कहार व भैयालाल कहार के घर पूरी तरह खाक हो गए। सूचना मिलने पर पार्षद रिचा तिवारी, पूर्व पार्षद जितेंद्र तिवारी एवं विधायक प्रतिनिधि महेन्द्र यादव ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। जब तक आग बुझ पाती तब तक तीनों मकान सामान सहित राख के ढेर में बदल चुके थे।

3 लाख से ज्यादा का नुकसान
पूर्व पार्षद जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि अचानक लगी आग से तीन घरों में रखे सामान, कपड़े, अनाज सहित अन्य सामग्री खाक होने से लगभग 3 लाख का नुकसान हो गया है। वहीं राहत की बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नही हुई है। पार्षद रिचा तिवारी ने तीनों परिवारों को मौके पर 5-5 हजार की आर्थिक सहायता करते हुए कंबल व भोजन का प्रबंध कराया। महिलाओं ने बताया कि घरों में रखे सारा सामान जलकर खाक को गया है।
इनका कहना है
सुनील कहार के घर अचानक गैस सिलेण्डर फट जाने से तीन परिवारों के घर और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है, पीडि़त परिवारों को शासन-प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाया जायेगा। नीतू यादव, नपाध्यक्ष