अच्छी सेहत दिलाने में मददगार बन रहा नर्मदा अस्पताल, एक छत के नीचे कई बीमारियों से बचने के लिए दिया उपचार..

नर्मदापुरम। नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम संस्था के मुखिया डॉ राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम संभाग के आमजन के स्वास्थ्य को बेहतर करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में “नर्मदा जीवन दायिनी” नर्मदापुरम ने एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नर्मदा अपना अस्पताल प्रांगण में किया। एलोपैथी पद्धति के विभिन्न स्पेशिलिस्ट डॉक्टरों ने एक ही छत के नीचे मरीजों की कई समस्याओं का निदान किया व 325 से अधिक मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। हड्डी व जोड़ रोग विभाग में डॉ राजेश शर्मा, डॉ धीरज पाठक एवम डॉ वीरेंद्र राजपूत ने हड्डी रोग से पीड़ित मरीज़ देखे। मेडिसिन विभाग में डॉ संजय कुमार निकोसे व डॉ सौरभ पाठक ने शुगर, बीपी, हृदय रोग, अस्थमा, आदि से सम्बंधित पीड़ितों को चिकित्सीय सलाह दी। वहीं जनरल सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर्स डॉ गौतम बैनर्जी, और डॉ प्रणय चौबे ने हैड्रोसिल,हर्निया,आदि बीमारियों से ग्रस्त पेशेंट्स को लैप्रोस्कोपिक पध्दति से उपचार की सलाह दी। न्यूरो सर्जन डॉ सौरभ श्रीवास्तव ने रीढ़ की हड्डी, ब्रेन ट्यूमर,सर में गांठे, लकवा, स्पाइन की इंजुरी आदि से संबंधी मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श दिया। डॉ मीता बैनर्जी ने महिलाओं में होने वाले विभिन्न रोगों से पीड़ित महिलाओं को परामर्श दिया। डॉ आनंद पाठक ने बच्चों में हो रही विभिन्न बीमारियों को देखकर उचित सलाह दी। डॉ विनय गंगवानी ने नाक कान गला रोग के मरीज़ तो डॉ आदर्श राजपूत ने दांतों के रोगों की जांच की। फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ अरविंद गौर व डॉ पारुल कुरेशिया ने भी पीड़ितों को एक्सरसाइज़ आदि से आये मरीजों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजेश शर्मा ने कैम्प में पहुंचे मरीजों से सीधा संवाद भी किया। इनका कहना है मानवीय सेवा ही ईश्वरीय प्रार्थना है” के मंत्र को लेकर हम पिछले 35 वर्षों से अधिक समय से नर्मदापुरम संभाग के लोगों की सेवा में रत है। यह निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर उसी सेवाकार्य का अगला क्रम है। शिविर में नर्मदांचल के कोने-कोने से लोग पहुंचे और लाभ लिया।
डॉ राजेश शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता नर्मदापुरम