अचानक धधक उठा अहमदाबाद बरौनी ट्रेन का जनरेटर कोच, डेढ़ घंटे रोकना पड़ी ट्रेन

इटारसी। भारतीय रेल के प्रमुख रेल जंक्शन इटारसी के पास धरमकुंडी और बानापुरा स्टेशन के बीच अहमदाबाद से बरौनी जा रही ट्रेन के सबसे आखिरी वाले डिब्बे में आग लग गई। आग से पार्सलयान भी चपेट में आने की सूचना है। समय रहते ट्रेन को रुकवाकर आग को काबू में करने के बाद जले हुए कोच को हटा दिया गया। अच्छी बात यह रही कि घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से बरौनी जा रही ट्रेन दोपहर करीब 2 बजे खंडवा स्टेशन से जब रवाना हुई थी तब तक सब कुछ ठीक था। जब यह ट्रेन दोपहर करीब 4 बजे सिवनी बानापुरा और धरमकुंडी स्टेशन के बीच खुटवासा स्टेशन के पास पहुंची तो उसके जनरेटर कोच में आग भडक़ उठी। आग ने पार्सल यान को भी नुकसान पहुंचाया। धरमकुंडी स्टेशन निकलने के बाद खंबा नंबर 724/12 के पास ट्रेन गार्ड ने धुआं निकलते देखा। जिसके बाद ट्रेन को अचानक रोका गया। ट्रेन के रुकने और आग की सूचना से यात्रियों में हडक़ंप मच गया। आग लगने के बाद ट्रेन करीब सवा घंटे तक खड़ी रही। आग वाले कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। आपको बता दें कि ट्रेन के सबसे आखिरी में जनरेटर और पार्सल बोगी में आग लगी। यह बोगी स्टील के बर्तन के कार्टूनों से भरी थी। इस कारण आग के साथ काफी धुआं उठने लगा। जिसके बाद जनरेटर कोच में काम करने वाले कर्मचारी भी तुरंत बाहर निकले। सूचना के बाद दमकल को बुलाया गया। डोलरिया थाना पुलिस और आरपीएफ इटारसी से बल मौके पर पहुंचा।
ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद यात्रियों में हडक़ंप मच गया। ट्रेन के रुकते ही यात्री नीचे उतर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *