इटारसी। नर्मदापुरम मार्ग स्थित खेड़ा क्षेत्र में ऋषि इंडस्ट्रीज के पास एक युवक ने आत्मघाती कदम उठाकर आसपास के लोगों को दहला दिया। इस युवक की गतिविधि देखकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि उक्त युवक कुछ ऐसा करने वाला है कि देखने वालों का कलेजा मुंह को आ जाएगा। आईए हम आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था…खेड़ा क्षेत्र में ऋषि इंडस्ट्री के पास एक युवक शाम करीब साढ़े 4 बजे सड़क पर करके आता है और डिवाइडर पर बैठ जाता है। इस दौरान वहां से निकलने वाले लोगों को यह लगता है कि युवक ऐसे ही डिवाइडर पर बैठा है। उसके बैठने के दौरान कुछ वाहन वहां से गुजरे मगर उसने कोई हरकत नहीं की उसी दौरान जब उसे सामने से एक डंपर आता हुआ दिखा तो उसने हलचल दिखाई मगर किसी का ध्यान उस पर नहीं गया। इसी बीच युवक ने डंपर के।सामने छलांग लगा दी। डंपर के।पहियों की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को मौके से उठाकर अस्पताल भिजवाया। शव पर पहचान संबंधी कोई भी दस्तावेज।न मिला।