इटारसी। राजस्व वर्ष 2024-25 में वसूली के लक्ष्य की पूर्ती हेतु अनुभाग इटारसी अंतर्गत डायवर्सन शुल्क की वसूली पर फोकस किया गया है। तहसील कार्यालय इटारसी द्वारा शासकीय राशि की बकायादारो से वसूली के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। डायवर्सन शुल्क जमा नहीं करने वाले सभी बकायदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। बकायादारों को राशि जमा न करने पर कुर्की की कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है। राजस्व अनुभाग इटारसी के मुताबिक बड़े बकायदारो में दादाजी वेयर हाउस रैसलपुर से 12 लाख 62 हजार 325 रुपए, एमजीएम् स्कूल रैसलपुर से 5 लाख 50 हजार, हिज होलीनेस चर्च रैसलपुर से 36405, गुरमीत कौर बिंद्रा वेयरहाउस सोनासांवरी से 22530, ईशान अग्रवाल ईशान टाउन कॉलोनी इटारसी से 1 लाख 10 हजार, महेश कुमार दुलारे प्रसाद रावत इटारसी से 1 लाख 10 हजार, अनिरुद्ध पिता अशोक कुमार एचपी पेट्रोल पंप मेहरागाँव से 1 लाख 77 हजार, बलराम शुक्ला जगदीश प्रसाद इटारसी से 33642, शिवानन्द पिता सत्य नारायण एचपी पेट्रोल पंप भारद्वाज पेट्रोल पंप सोनासांवरी से 8190 रुपए सहित अन्य बकायदारों से डायवर्सन शुल्क वसूला जाना है। सभी को नोटिस जारी कर सूचना दी गई है। राजस्व विभाग के मुताबिक यदि बकायादार डायवर्सन शुल्क जमा नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
