
– कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
– अस्पताल परिसर की सुरक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया
– सीसीटीवी कैमरा, मरम्मत आदि संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
नर्मदापुरम। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत जानने कलेक्टर सोनिया मीना ने बुधवार देर रात नर्मदापुरम स्थित जिला अस्पताल में बिना कोई पूर्व सूचना के पहुंची। उन्होंने जिला अस्पताल के लगभग हर सेक्शन का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मेल वार्ड, पीडियाट्रिक्स वार्ड, ओटी, मैटरनिटी वार्ड, लेबर रूम, इमरजेंसी सहित पूरे अस्पताल परिसर की सुरक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने मरीजों से सीधी बातचीत कर उनकी केस हिस्ट्री और उपचार की स्थिति की जानकारी ली और जिला अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और मरीजों को वे मिलती हैं या नहीं, इस हकीकत को जानने की कोशिश की। उन्होंने अस्थि रोग विभाग में कुछ मरीजों को इंप्लांट संबंधी दिक्कतों के चलते आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने और दो मरीजों अर्जुन और हेमंत को हायर सेंटर रेफर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती 7 वर्षीय पिंकी की मां तथा अन्य बच्चों के परिजनों से इलाज, खानपान और डॉक्टरों के राउंड की स्थिति जानी। मैटरनिटी वार्ड में उन्होंने लेबर रूम का निरीक्षण कर नॉर्मल एवं सीजर डिलीवरी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बर्थ वेटिंग रूम में भर्ती महिलाओं से उनकी सेहत और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं पर भी चर्चा की। इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सा सेवाओं का अवलोकन करने के बाद कलेक्टर ने एक्स-रे और सिटी स्कैन वार्ड में दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की। अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस एवं गार्ड की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी प्रबंधन को दिए। उन्होंने सीएमओ को अस्पताल परिसर में नाली सुधार कार्य हेतु डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने वार्डों में मरीजों के पलंग की चादरें नियमित रूप से बदलने और अस्पताल के विभिन्न स्थानों की मरम्मत कार्य का फॉलोअप लेने के निर्देश भी दिए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल के जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और खराब डीपी को रोगी कल्याण समिति की राशि से बदलवाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर, आरएमओ डॉ. संजय पुरोहित, डॉ. शिवम चंदेल, डॉ. आकाश सहित अस्पताल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।