शासकीय अस्पताल की सुविधाएं सुधारने जिम्मेदारों को आए सद्बुद्धि, कांग्रेसियों ने हनुमान मंदिर में की प्रार्थना

– हनुमान धाम पहुंचा पोस्टकार्ड अभियान
– भगवान से प्रार्थना करने के बाद भक्तजनों से मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखवाए
इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व में काँग्रेस कार्यकर्ता  साथ मिलकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर पोस्टकार्ड लिखवाने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी कांग्रेसी शहर के ओवरब्रिज के नीचे हनुमान धाम मंदिर पहुँचे। पहले सभी ने हनुमान जी महाराज के दर्शन किए और फिर एक पोस्टकार्ड हनुमान जी को भेंट किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक साथ प्रार्थना की कि  फिर कभी किसी की जान डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में असुविधाओं के चलते न जाए और अस्पताल की सुविधा बेहतर हो जाए। उन्होंने यह प्रार्थना भी की कि कुंभकरण की नींद में सो रहे सरकार के अधिकारी और नेताओं की नींद खुले ताकि सुविधाएं बेहतर हो जाएं। सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने बताया कि लगातार आंदोलन,धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन, भूख हड़ताल, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, जल सत्याग्रह करने के बाद भी सुधार नहीं हुआ। अब जनता से निवेदन करके जन आंदोलन के तहत पोस्टकार्ड अभियान से मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भिजवाकर पहुंचाएंगे ताकि इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो सके।  इटारसी के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय यात्रा भी तब तक निकालेंगे जब तक सम्पूर्ण सुविधाएं बेहतर नहीं हो जाती। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव केलू उपाध्याय, यंग ब्रेड जिलाध्यक्ष शुभंम,  यंग ब्रिगेड नगर अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, पार्षद सीमा भदौरिया, पार्षद अंजलि कलोसिया, पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज पंकज राठौर,  कन्हैया गोस्वामी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर लाल परदेशी, गौतम मैना, पप्पी कलोसिया, अनूप गाँचले, मलथा मालवी, संतोष बामने, कन्हैया बामने, दिनेश बालोरिया, लल्ला घोरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *