भारतीय रेड क्रॉस समिति मध्यप्रदेश राज्य शाखा की वार्षिक साधारण सभा में नर्मदापुरम जिला शाखा सम्मानित
नर्मदापुरम। भारतीय रेड क्रॉस समिति, मध्य प्रदेश राज्य शाखा की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन राज्य भवन, भोपाल में किया गया। इस अवसर पर समिति की विभिन्न जिला शाखाओं द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों की समीक्षा की गई एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखाओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में नर्मदापुरम जिला रेडक्रॉस सोसायटी शाखा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। जिला शाखा द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पण और सेवाभाव से किए गए कार्यों को उत्कृष्टता की श्रेणी में रखते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के राज्यपाल और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मध्यप्रदेश शाखा अध्यक्ष मंगू भाई पटेल ने नर।नर्मदापुरम जिला शाखा को उत्तम सामुदायिक सेवा सम्मान से सम्मानित किया। राज्यपाल ने समिति के जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सदस्यों को प्रोत्साहित किया।
इन क्षेत्रों में किया जिला शाखा ने कम


नर्मदापुरम जिला शाखा को “उत्तम सामुदायिक सेवा पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नर्मदापुरम शाखा द्वारा स्वास्थ्य, आपदा राहत, रक्तदान, शिक्षा और अन्य मानवीय सेवाओं के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय कार्यों को देखते हुए प्रदान किया गया।। भारतीय रेड क्रॉस समिति नर्मदापुरम के सभी सदस्यों चेयरमैन चंद्र गोपाल मलैया, सचिव डॉ सुनीता कांबले, कोषाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, सह सचिव गौरव सेठ, कार्यालय प्रभारी शेर सिंह बड़कुर, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल,उदित द्विवेदी, किसान केशव साहू, विपिन जैन, धर्मेंद्र तिवारी, गोविंद दुबे, संजय नागोरिया ने यह सम्मान ग्रहण किया।
कलेक्टर से मिले सदस्य, जताया आभार
नर्मदापुरम रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष एवं कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना से मिलकर नर्मदापुरम रेड क्रॉस सोसाइटी को मिले “उत्तम सामुदायिक सेवा पुरस्कार” हेतु साधुवाद प्रदान किया एवं कहा कि यह सम्मान आपके नेतृत्व, समर्पण और टीम के अथक प्रयासों का प्रमाण है, जिन्होंने समाज सेवा, आपदा राहत, रक्तदान, स्वास्थ्य सेवाओं और मानवीय सहायता के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए हैं। आपकी प्रेरणादायक सेवा से समाज को रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जो लाभ मिला है, वह सराहनीय है। आपके मार्गदर्शन में रेड क्रॉस सोसाइटी ने जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके लिए हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। इस उपलब्धि के लिए आपको एवं पूरी रेड क्रॉस टीम को हार्दिक साधुवाद एवं शुभकामनाएं देते हैं। हमें विश्वास है कि भविष्य में भी आप समाज सेवा की इस भावना को आपके नेतृत्व में आगे बढ़ाते रहेंगे और जनहित में और अधिक उत्कृष्ट कार्य करेंगे।