इटारसी। कृषि उपज मंडी में बने शेडों के आसपास जगह रोकने के लिए कुछ किसानों द्वारा आड़ी तिरछी ट्राली लगाने और मनमर्जी से कहीं भी अनाज से भरी ट्राली खड़ी कर देने से पहले से आये किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे मंडी में नीलामी कार्य प्रभावित होता है। इस मामले में अब मंडी प्रबंधन ने कृषि मंडी में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए नया सिस्टम बना दिया है। इस सिस्टम के तहत अब मंडी परिसर मनमर्जी से खड़ी होने वाली ट्रॉलियों की नीलामी नहीं होगी। नवागत मंडी सचिव अरविंद परिहार ने किसानों से अपील की है कि धान नीलामी शेडों पर आड़ी ट्रेक्टर ट्राली नहीं लगाएं। सभी कृषक सीधी ट्राली क्रम से लगाएं। शेडों पर ही ट्रालियों को देखकर क्रम से प्रवेश पर्ची शेड पर ही जारी करा दी जाएगी। जिसमें शेड नंबर भी लिखा होगा। गलत जगह मनमर्जी से लगाई गई ट्रालियों की नीलामी नहीं होगी। सचिव ने बताया कि ट्राली लगवाने के लिए एक एएसआई व गार्डों को तैनात किया गया है। किसान भाई किसानों के लिए बनाई जा रही इस व्यवस्था में सहयोग करे जिससे कम से कम समय में क्रम से नीलामी, तौल कार्य सम्पन्न होगा और अधिक से अधिक ट्रॉलियों की नीलामी हो सकेगी।
