समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिए बने 132 पंजीयन केंद्र

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर 10 मार्च तक चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन होने है। भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) में ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के पंजीयन हेतु जिले की समस्त तहसीलों में गेंहूँ के लिए निर्धारित किए गए 132 पंजीयन केंद्र पर ही चना, मसूर एवं सरसो के उत्पादक कृषक अपना पंजीयन करा सकेंगे। भारत सरकार द्वारा रबी वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) के लिए औसत उच्च गुणवत्ता (एफ.ए.क्यू.) के चना, मसूर एवं एवं राई सरसों का समर्थन मूल्य क्रमशः रु. 5650 प्रति क्विंटल, रू. 6700 प्रति क्विंटल तथा रू. 5950 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु पंजीयन की व्यवस्था शासन स्तर से सहज एवं सुगम बनाई गई है। शासन द्वारा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, सहकारी समिति, सहकारी विपणन संस्थाओं, एम.पी. ऑनलाईन, एम.पी. किसान एप के माध्यम से पंजीयन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। इसी प्रकार पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र इत्यादि के माध्यम से की जा सकेगी। सिकमी/बटाईदार/कोटवार एवं वन वट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रो पर ही उपलब्ध होगी। शासन निर्देशानुसार आधार से लिंक बैंक खातों में भुगतान की प्रकिया की जावेगी, इस हेतु किसान भाई पंजीयन के दौरान राशि भुगतान हेतु ऐसे बैंक खातों को पंजीयन में दर्ज कराये जो कि आधार से लिंक हो। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि 10 मार्च 2025 तक अपने निकटस्थ पंजीयन केंद्र पर भूमि संबंधी दस्तावेज, बैंक पासबुक, आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्र के साथ पहुंचकर पंजीयन करा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *