रामजीबाबा मेला देखने पहुंचे सांसद, ड्रेगन नाव और झूला सवारी करने से नहीं रोक पाए खुद को…

नर्मदापुरम्। नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेले का संचालन किया जा रहा है। इस मेले में हजारों की संख्या में लोग मनोरंजन की मंशा से पहुंच रहे है। मेले में प्रतिदिन रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है जो मेले का उल्लास बढ़ा रहा है। यह पूरा मेला नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है।

मचलते मन को रोक नहीं सके सांसद                             

शुक्रवार देर शाम सांसद दर्शन सिंह चौधरी भी मेले में पहुंचे। पहले उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया। इसके बाद मेला स्थल का भ्रमण किया। परिसर रंगबिरंगे लाइटों से सजे झूले और ड्रैगन नाव की लहराती चाल में मस्त हो रहे लोगों को देखकर सांसद दर्शन सिंह चौधरी भी खुद को झूले में बैठने और ड्रैगन नाव की सवारी करने से रोक नहीं सके। उन्होंने अपने साथियों के साथ आम लोगों की तरह मेले का लुत्फ उठाया। इससे पूर्व मंच पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहीं रिजा खान और बाली ठाकरे का सांसद  द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। सांसद दर्शन चौधरी ने मेले में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया और मेले के व्यवस्थित आयोजन को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सहित समूची टीम की प्रशंसा की।

मंच पर सांसद का किया स्वागत।                                        मेला मंच पर सांसद चौधरी का विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, भाजपा नेता हंस राय, झुझोप्र प्रदेशाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राहित गौर, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, मनीष परदेशी आदि द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। गया। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद के सभापति पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण उपस्थित रहे।

रविवार को होगी बैलगाड़ी दौड़ और कवि सम्मेलन
मेला प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि 23 फरवरी रविवार को एनएमवी कालेज ग्राउंड में बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता होगी तो वहीं शाम को मेला मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा। मेला व्यवस्थापक गौरव वर्मा ने बताया कि रविवार 23 फरवरी को मेला मंच पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के ख्यातीनाम कविगण अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मेले में आमंत्रित कवि अजातशत्रु उदयपुर, प्रताप फौजदार इंडियाज लाफ्टर चैलेंज विनर, दिल्ली, कवियत्री डॉ भुवन मोहिनी टीवी सेलेब्रेटी, इंदौर, दिनेश देशी घी, हास्य धमाका फेम, शुजालपुर, कवियत्री डॉ शुभम त्यागी, मेरठ, देवेंद्र आग, इटावा और रोहित झन्नाट इंदौर अपनी प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *