इटारसी। पुलिस चाहे तो जुआ और सट्टा खिलाने वालों को पाताल से ढूंढ निकाले मगर दिक्कत यही है कि पुलिस की इच्छाशक्ति तभी जागृत होती है जब विभाग के किसी आला अधिकारी की नजर तिरछी होती है, नहीं तो सब कुछ लुक छिप कर चलता रहता है। इसी तरह का एक घटनाक्रम सुखतवा में बीती रात हुआ जब एक जुआ फड़ को एक वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंची सूचना के बाद पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार केसला थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले वंशराज ढाबा सुखतवा के बगल की दीवार से सटकर अवैध रूप से जूआ खेलने की सूचना पुलिस अधीक्षक तक पहुंची थी जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)अनुभाग इटारसी के नेतृत्व में थाना प्रभारी केसला निरीक्षक श्रीनाथ झरबडे, थाना प्रभारी रामपुर उपनिरो. विपिन पाल, थाना प्रभारी पथरोटा उप निरीक्षक संजीव पवार एवं अधीनस्त स्टाफ की टीम बनाकर रवाना की गई। मुखबिर के बताये अनुसार वंशराज ढाबा सुखतवा के दीवार की आड में 6-7 लोग लाईट की रोशनी में जुआ खेलते हुये दिखे। वे लोग ताश पत्तों पर रूपयों से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये दिखे। ताश की गड्डी नीले रंग की जैकेट पहने व्यक्ति के हाथ में थी बाकी सभी ने इक्का 05-05 हजार रूपये का मांगा जो इक्का अन्दर आने पर सभी के बीच रूपये का लेन-देन हुआ। जुआ खेल की पूर्ण पुष्टि होने पर घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया। मौके से पकड़े गए आरोपियों के नाम जावेद अंसारी पिता अब्दुल अंसारी उम्र 35 साल निवासी इटारसी से 38,520/- एवं एक मोबाईल ए-15 सेमेसग, राजेश मालवीय पिता नवलकिशोर मालवीय 50 साल निवासी सुखतवा से 107390/- रूपये एवं जिओ का कीपेड मोबाईल एंव एक काले रंग का मोबाईल, एक ताश की गड्डी, राजेश पिता सुन्दरलाल मालवीय 50 साल निवासी सुखतवा से 27,500, हरिओम पिता दीनदयाल मालवीय 55 साल निवासी सुखतवा से 17,520/- एवं मोबाईल, तेजकुमार पिता मूलचंद कहार 35 साल निवासी पिपरिया से 6030/- रूपये एवं एक मोबाईल, शेख सरफरान पिता शेख गुलाम 25 साल निवासी ठाकुर मोहल्ला शाहपुर जिला बैतूल से 20,000/- रूपये मिलाकर कुल 2,16,460 जब्त किए गए। फड़ पर खेल रहे लोगों में से 2 लोग मौके से भागने में सफल रहे।
मीडिया के नहीं लिए सामने
सुखतवा में पहली बार जुआ की इतनी बड़ी फड़ पर कार्रवाई करने के बाद भी जुआ खेल रहे आरोपियों को मीडिया के सामने नहीं लाया गया। पुलिस अधिकारियों ने कानूनी अड़चनों का तर्क देकर जुआरियों के चेहरों का खुलासा करने वाले सवाल को ही टाल दिया। इतनी बड़ी कार्रवाई के बीच पब्लिक डोमेन में जुआ फड़ सजवाने वालों के नाम का खुलासा नहीं होना भी कई तरह के सवाल खड़े करता है।
आईपीएल सट्टे कारोबारियों पर नकेल का इंतजार
क्रिकेट के सट्टे का कारोबार अमरबेल की तरह फैल गया है। अकेले नर्मदापुरम ही नहीं इटारसी शहर में भी क्रिकेट का सट्टा चरम पर है। क्रिकेट के खेल के नाम पर शहर में कई सफेदपोश चेहरे सट्टा कारोबार का संचालन कर रहे है। इस लोगों ने दिखावे के नाम पर अलग अलग व्यवसाय खोल रखे हैं मगर असली खेल क्रिकेट के सट्टे के नाम पर हो रहा है। पूरे शहर के सामने इस कारोबार से जुड़े लोगों के नाम हैं मगर इस कारोबार के रोकथाम की जिम्मेदारी जिन पर है उनकी तरफ से कभी इन लोगों पर शिकंजा नहीं कसा जाना भी जनता के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। जुआ फड़ पर कार्रवाई से अभियान का श्रीगणेश करने वाली पुलिस शहर के इन आईपीएल सट्टा ख़ाइबाजों के गिरेबानों तक कब तक हाथ डालती है इसका शहर में बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
इनका कहना है
सुखतवा में जुआ फड़ पर कार्रवाई में 6 लोगों को पकड़ा गया है। करीब 2.16 लाख का जुआ पकड़ाया है। 2 लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। आईपीएल सट्टा खिलाने वालों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।
वीरेंद्र मिश्रा, एसडीओपी इटारसी
