विधायक के पत्र के बाद आईपीएल क्रिकेट सट्टे के ख़ाइबाजों में खलबली, कांग्रेस नेता ने बिना नाम लिए एक भाजपा नेता पर छोड़े सवालों के बाण..

Sp नर्मदापुरम को लिखा गया पत्र
कांग्रेस महासचिव

इटारसी। नर्मदापुरम शहर में ऑनलाइन और आईपीएल सट्टे के जाल में फंसने के बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक युवक अमित दीवान के सुसाइड करने के घटनाक्रम ने इस कारोबार की भयावह सूरत से पर्दा हटा दिया है। मृतक युवक के सुसाइड नोट में आधा दर्जन से ज्यादा युवकों के नाम हैं जिनकी प्रताड़ना से परेशान युवक को जिंदगी से ज्यादा मौत आसान लगी। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर सट्टा जुआ जैसे घर बर्बाद करने वाले कारोबारों को पूरी तरह बंद कराने की जिरह छेड़ दी है। जिले में चर्चा का केंद्रबिंदु बन चुके इस घटनाक्रम के बाद नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने जिले में सबसे पहले इस जानलेवा साबित होने कारोबार की पूर्णतः रोकथाम के लिए नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। नर्मदापुरम विधायक डॉक्टर शर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि जिले में ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा जोरों पर है। युवा इसकी चपेट में आकर जान भी गंवा रहे हैं। इस कारोबार को करने वाले चेहरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिले में बढ़ रहे इस ऑनलाइन और क्रिकेट सट्टे के कारोबार को खत्म करने की दिशा में अभी तक जिले सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी और सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा की ओर से कोई भी कार्रवाई संबंधी पत्राचार नहीं होना अपने आप में विचारणीय है और उनके समक्ष ये प्रश्न भी खड़ा करता है कि क्या उनके क्षेत्रों में युवा इसकी चपेट में नहीं है, क्या उन तीनों के विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह की गतिविधि करने वालों की कमर तोड़ना जिम्मेदारी उनकी जिम्मेदारी नहीं है। बहरहाल नर्मदापुरम विधायक डॉ शर्मा की यह पहल शायद पुलिस विभाग को उसकी नींद से जगाने में बड़ी कारगर साबित हो सकती है और अन्य तीनों राजनेताओं को भी उनकी भूमिका याद दिलाएगी।

कांग्रेस महासचिव का भाजपा विधायक पर तंज

जिले में ऑनलाइन और क्रिकेट सट्टे के कारोबार को लेकर राजनीति भी होने लगी है ताकि इसका दूरगामी लाभ लिया जा सके। नर्मदापुरम जिले में अवैध खनन,शराब,सट्टा/ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा कारोबार को लेकर बिना किसी का नाम भाजपा के एक विधायक पर तीर छोड़ा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव व प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने बयान जारी करते हुए कहा कि नर्मदापुरम जिले में अवैध शराब, अवैध रेत,मुरम,मिट्टी उत्खनन/परिवहन,सट्टा/जुआ/ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा,राशन माफिया की खबरें निरंतर भाजपा की प्रदेश में सरकार बनने के बाद से ही समाचारों में आ रही है परन्तु क्यों अभी तक इन मामलों में जिले के वर्षों से सत्तासीन भाजपा विधायक विधानसभा में प्रश्न नहीं उठा पाए ? क्यों भाजपा विधायक सार्वजनिक स्थलों पर मंच और माइक से विरोध नहीं कर पाए ? प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा कि इटारसी भाजपा शासित नगरपालिका में भी गंभीर मामले निरंतर सामने आ रहे है भ्रष्टाचार की जांच,शिकायते, प्लाट,दुकानों के नामांतरण,आवंटन पर भी प्रदेश भाजपा सरकार से भाजपा विधायक पत्रों और प्रश्नों से जवाब क्यों नहीं मांग रहे। इन मामलों में दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाहीं कराने की क्यों कोशिश नहीं कर रहे?

इटारसी में लगे है कई चेहरे

क्रिकेट के सट्टे का कारोबार अमरबेल की तरह फैल गया है। अकेले नर्मदापुरम ही नहीं इटारसी शहर में भी क्रिकेट का सट्टा चरम पर है। क्रिकेट के खेल के नाम पर शहर में कई सफेदपोश चेहरे सट्टा कारोबार का संचालन कर रहे है। इस लोगों ने दिखावे के नाम पर अलग अलग व्यवसाय खोल रखे हैं मगर असली खेल क्रिकेट के सट्टे के नाम पर हो रहा है। पूरे शहर के सामने इस कारोबार से जुड़े लोगों के नाम हैं मगर इस कारोबार के रोकथाम की जिम्मेदारी जिन पर है उनकी तरफ से कभी इन लोगों पर शिकंजा नहीं कसा जाना भी जनता के बीच चर्चा का विषय बना रहता है।