नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार ने महिलाओं, बालिकाओं, युवाओं सहित हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई हैं जिनका लाभ उन्हें मिल भी रहा है। हमारी सरकार ने नर्मदापुरम जिले के लिए आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पहले ही दे दिया था और अब विधायक डॉ शर्मा ने नर्मदापुरम जिले के युवाओं की उच्च शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज की बात रखी है तो नर्मदापुरम जिले में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनाया जाएगा। इस इंजीनियरिंग कॉलेज का लाभ नर्मदापुरम जिले के युवाओं को मिलेगा। यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव में जलमंच से कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। आज प्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है। उद्योगपति मप्र में अपने उद्यम स्थापित करने में रुचि दिखा रहे हैं।
नर्मदापुरम विधायक की मांग को तवज्जो
मुख्यमंत्री के भाषण से पहले नर्मदापुरम- इटारसी विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने सीएम मोहन यादव के सामने अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि आपने नर्मदापुरम जिले के लिए आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज तो पहले ही दे दिया था। बुदनी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भी ज्यादा दूर नहीं है। दोनों शहरों में आईटीआई भी उपलब्ध है। युवाओं की तकनीकी शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज की आवश्यकता है। विधायक डॉ. शर्मा ने मुख्यमंत्री से नर्मदापुरम को धार्मिक नगरी घोषित करने और शराब बंदी की मांग भी की मां नर्मदा लोक के दूसरे चरण हेतु 30 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी जाए। एक जिला – एक उत्पाद में “पर्यटन” की श्रेणी में नर्मदापुरम को घोषित किया जाए। आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हेतु बजट आवंटन किया जाए। सीएम ने नर्मदापुरम विधायक डॉ शर्मा की इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग सहित अन्य मांगों को खासी तवज्जो दी। इंजीनियरिंग कॉलेज की घोषणा तो उन्होंने मंच से ही कर दी।
