नर्मदापुरम। नर्मदापुरम शहर में सीवर लाइन प्रोजेक्ट (seevage line project) के तहत कुल पांच पंपिंग स्टेशन बनना है। इनमें से 1 मेन पंपिंग स्टेशन रहेगा और बाकी के चार इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन होंगे। कोरी घाट स्थित पंपिंग स्टेशन को पहले इसी प्रोजेक्ट से कनेक्टर करते हुए काम में लेने की योजना थी मगर अब उसमें बदलाव हो गया है। कोरी घाट के पुराने पंपिंग स्टेशन को तोडक़र वहां पर नया पंपिंग स्टेशन बनेगा। इसकी ड्राइंग बनाकर भोपाल भेज दी गई है। जनवरी माह में उसकी स्वीकृति आते ही काम चालू होने की उम्मीद है।
गुजरात की भुगन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी (bhugan infrastructure company gujrat) ने पहले 35 साल पुराने कोरी घाट (kori ghat)के पुराने पंपिंग स्टेशन को ही उपयोगी बनाने की प्लानिंग की थी मगर फिर तकनीकि अड़चनों के चलते उसे नया बनाने का निर्णय लिया। कोरी घाट पर बनने वाले नए इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन के लिए नई ड्राइंग डिजाइन बनाकर भोपाल नगरीय प्रशासन विकास विभाग को भेजी गई है। वहां से अनुमति मिलने के बाद पुराने पंपिंग स्टेशन को तोडक़र उसकी जगह नया पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा।
सीवेज प्रोजेक्ट की दिसंबर 2025 है डेडलाइन
गुजरात की भुगन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को वर्ष 2025 में दिसंबर माह तक की डेडलाइन प्रशासन की तरफ मिली है। इस अवधि में कंपनी को सीवेज प्रोजेक्ट के काम को अंजाम तक पहुंचाना है। इस डेड लाइन को देखते हुए गुजरात की कंपनी तेजी से जुटी है। कंपनी ने शहर में पाइप लाइन बिछाने के काम को जल्दी समेटने के लिए 15 से 16 टीमें लगा रखी हैं। इन टीमों द्वारा प्रतिदिन 500 से 600 मीटर पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। कंपनी का पाइप लाइन बिछाने का काम खत्म करने का टारगेट 5 माह रखा गया है।
पंपिंग स्टेशनों की मौजूदा स्थिति
सीवेज प्रोजेक्ट के तहत शहर में पांच जगहों पर पंपिंग स्टेशन (pumping station) बनाए जाना हैं। इनमें से 1 मेन पंपिंग स्टेशन आदमढ़ क्षेत्र में बनाया गया है जो बनकर तैयार हो गया है। बाकी के चार इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशनों में मालाखेड़ी पंपिंग स्टेशन (malakhedi pumping station) का काम 25 फीसदी, राजघाट पंपिंग स्टेशन (rajghat pumping station) 90 फीसदी और भोपाल तिराहे पर बनने वाला पंपिंग स्टेशन 60 फीसदी बन चुका है। अब केवल कोरी घाट पंपिंग स्टेशन ही नया बनना रह गया है।
एक नजर में प्रोजेक्ट
प्रोजेक्ट-सीवर लाइन प्रोजेक्ट
स्वीकृति- वर्ष 2017-18
कुल लागत-150 करोड़ रुपए
कुल पाइप लाइन बिछना है-143किमी
अब तक पाइप बिछे-करीब 80 किमी
पाइप लाइन का अधूरा काम-63किमी
इनका कहना है
सीवेज प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी को तेजी से काम करने के लिए कहा गया है। सडक़ों के रीस्टोरशेन का काम भी बेहतर गुणवत्ता से करने के लिए कहा गया है। जो डेडलाइन तय की गई है उसमें काम खत्म कराने का प्रयास किया जाएगा।
हेमेश्वरी पटले, सीएमओ नर्मदापुरम
कंपनी का सीवर प्रोजेक्ट पर काम बहुत तेजी से चल रहा है। कोरी घाट पर नया पंपिंग स्टेशन बनाने की ड्राइंग डिजाइन भेजी गई है। वहां से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर देंगे। अन्य पंपिंग स्टेशनों के काम भी काफी कुछ हो गए हैं। केवल 63किमी की पाइप लाइन बिछना है। कंपनी वर्ष 2025 तक काम खत्म करने का पूरा प्रयास कर रही है।
नरेंद्र सिंह, प्रोजेक्टर मैनेजर भुगन इन्फ्रास्ट्रक्चर