इटारसी। ग्राम धोखेड़ा में बरसों से बदहाल पड़े नाले का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू जाएगा। इस नाले के बनने से ग्रामीणों की ड्रेनेज समस्या का निराकरण हो जाएगा। सरपंच बनते ही सबसे पहले प्रीति पटेल ने जनता की समस्या से जुड़े इस विषय पर सबसे पहले फोकस किया और इसका निर्माण कराने का निर्णय लिया। नाले का निर्माण 12 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इस नाले के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि आने वाले चुनावों में राक्षस जाति के राहु, रावण और कालनेमि की तरह ही वेश बदलकर कांग्रेसी आपके पास वोट मांगने आएंगे, परंतु आप भगवान विष्णु, राम और हनुमान जी को आदर्श मानकर कार्य करने वाली भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही रहना, किसी के बहकावे में मत आना। भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में राम मंदिर, काशी में विश्वनाथ मंदिर उज्जैन में महाकाल मंदिर बना रहे है और राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर लोगों को बहकाने ओर भड़काने का काम कर रहे है। भाजपा सरकार और डॉ सीतासरन शर्मा हमेशा धोखेड़ा वासियों के लिए समर्पित थे, है और हमेशा रहेंगे। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार निरंतर विकास के कार्य करती है, जिसका परिणाम है कि धोखेड़ा ग्राम में अब कोई कार्य शेष नही है। यहां पक्की सड़क, नाली, पानी, बिजली सभी सुविधाएं है। आगे भी गांव की जरूरत के हिसाब से हर कार्य किया जाएगा। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते उन्होंने गांववासियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा और भाजपा सरकार की विभिन्न उपलब्धियां भी गिनवाई। सरपंच प्रीति भगवानदास पटेल ने कहा कि पंचायत का विकास उनकी प्राथमिकता है। पंचायत में आम जनता से जुड़े हर विकास कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे। पंचायत को जिले की आदर्श पंचायत बनाने मे प्रयास किया जाएगा। सरपंच प्रतिनिधि पप्पू पटेल ने विधायक डॉ शर्मा से मांग की कि वर्तमान में निर्मित होने वाले नाले में 100 मीटर और निर्माण कार्य होना है जिसके लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृत की आवश्यकता होगी। इस पर विधायक डॉ शर्मा ने विकास के हर कार्य के राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, सांसद प्रतिनिधि भगवती चौरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, उपाध्यक्ष मंजुलता नीलेन्द्र पटेल, वंदना सगोरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद पगारे, नपा सभापति राकेश जाधव, भाजपा नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे, सरपंच प्रतिनिधि पप्पू भगवानदास पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महिला मोर्चा अध्यक्ष जागृति भदौरिया ने किया।