नर्मदापुरम। जिले जिले के सिवनी बानापुरा स्थित फॉरेस्ट रेंज की बाँसपानी बीट में एक टाइगर का शव मिलने की खबर आ रही है। यह शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। टाइगर की मौत को लेकर वन विभाग की तरफ अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है मगर सूत्र टाइगर का शव मिलने की सूचना दे रहे है। टाइगर का शव मिलने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि सिवनी बानापुरा वन मंडल में बाँसपानी का जंगल काफी घना है। यहां टाइगर का मूवमेंट बना रहता है। सूत्रों की माने तो बाँसपानी के जंगल में बुधवार को एक टाइगर का शव मिला है। टाइगर की मौत करीब तीन से चार दिन पहले होने से शव डीकमपोज यानी सड़ने लगा था। टाइगर के शव मिलने की सूचना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। टाइगर की मौत आपसी संघर्ष में हुई है या फिर उसका शिकार हुआ है अब तक इस पर पर्दा पड़ा हुआ है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही टाइगर की मौत का सही कारण सामने आ सकेगा। फिलहाल इस मामले को लेकर वन विभाग और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे है मगर सूत्र टाइगर का शव मिलने की बात कह रहे हैं। इस मामले में अधिकृत प्रतिक्रिया के लिए एसटीआर की डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले को मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जिला वन मंडल अधिकारी मयंक गुर्जर से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल बंद मिला।