नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में रोजगार के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से जो हजारों लोगों को रोजगार देने के लुभावने वादे कर रही है असलियत में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। युवकों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए जा रहे हैं। युवक कांग्रेस में काम करने वाले युवकों को जगह दी जाएगी। जिन लोगों ने जमीन पर उतरकर अपना काम नहीं दिखाया है अब उन्हें पद पर रहने नहीं दिया जाएगा। जो युवा जनता के लिए सड़कों पर संघर्ष करेंगे उन्हें ही संगठन में पद दिया जाएगा। उक्त विचार मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने पत्रकार वार्ता में।व्यक्त किए। वे मंगलवार को नर्मदापुरम आए थे। उन्होंने सबसे पहले मां नर्मदा के चरणों में श्रीफल भेंट कर नमन किया। इसके बाद भोपाल तिराहे पर नमन नर्मदा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव के आंदोलन की जानकारी देकर आंदोलन में शिरकत करने प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने कहा कि 16 दिसंबर को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा विधानसभा घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जनता से किए गए वादों को भाजपा पूरा करने में नाकाम साबित हुई है। आज प्रदेश में जनता व हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है। युवाओं के हाथ में रोजगार नहीं है प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है , महिला संबंधी अपराध बढ़ते जा रहे हैं , विभागों में भ्रष्टाचार फैला हुआ है सत्ता निरंकुश है ऐसे हालातो में विपक्ष सरकार को जगाने के लिए विधानसभा घेराव करने जा रहा है जिसके लिए युवा साथियों को पूरी ताकत के साथ भोपाल पहुंचने का आह्वान किया गया है । मितेंद्र ने कहा है कि जल्द ही नर्मदापुरम जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आऊंगा जिसमें बैठकर जिले की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक मुद्दों पर हर एक कार्यकर्ता पदाधिकारी से चर्चा कर एक बड़े आंदोलन के लिए तारीख तय की जाएगी। हर विधानसभा में स्थानीय मुद्दों को लेकर भी घेराव आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता एवं सचिव रोहन जैन ने किया । कार्यक्रम को पूर्व विधायक पं गिरजा शंकर शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुड्डन पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सैनी, जिला अध्यक्ष हुजैफा बोहरा, प्रदेश सचिव गुलाम मुस्तफा , इटारसी नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल , फैजान उल हक , नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी , अफ़रीद खान विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैंस, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुफरान अंसारी ने संबोधित किया कार्यक्रम में गोल्डी चौधरी , सोम दुबे , विक्रमादित्य तिवारी , प्रतीक मालवीय , मयंक चौरे सजल जायसवाल , लकी खान , आयुष चौहान , सौरभ शर्मा मनीष शर्मा , अभय सैनी आदि उपस्थित रहे ।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को बताया युवाओं से छल इस दौरान उन्होंने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार छलावा कर रही। युवाओं को रोजगार के लिए किए गए वायदे मूंगेरी लाल के सपने जैसा है। हकीकत यह है कि सरकार ने दो लाख नौकरी का वादा संकल्प पत्र में किया था। जो सरकार आज तक पूरा नहीं कर पाई। वहीं किसानो को धान का एमएसपी मूल्य सरकार नहीं दे सकी है। युवा एवं महिला वर्ग भी परेशान है।
यूथ कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी भंग, कार्यकर्ता बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष हुजैफा बोहरा को जिले की यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 दिन में नयी कार्यकारिणी गठित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जमीन पर कांग्रेस के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता को मौका दिया जाए। जिले के मुद्दे आक्रामकता से उठाने चाहिए। जो सड़क पर काम करते दिखेंगे उन्हें संगठन आगे बढ़ाएगा।