यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर यूनियन ने नहीं किया है समझौता, विपक्षी संगठन फैला रहे रेलकर्मियों में भ्रम….

इटारसी। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम  यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी है, यह स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम की जगह लेगी। लेकिन, इस नई स्कीम में भी खामियां हैं, हम इसे और भी अधिक बेहतर करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। जो लोग इसको लेकर रेलवे कर्मचारियों में भ्रम फैला रहे हैं, या तो वे स्वयं भ्रम की स्थिति में हैं, या इसे समझ ही नहीं पा रहे हैं। हमने इसमें कोई समझौता नहीं किया है बल्कि नेशनल कौंसिल जेसीएम के लीडर तो उन ही संगठन के हैं, जो यह भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।  

यह बात वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने आज यहां गुरुद्वारा के सामने स्थित यूनियन कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कही। इस अवसर पर एमएस यादव, टीके गौतम, मनोज रैकवार, दीपक कुमार, सरताज हुसैन, गोलू मैना, सुरेश धूरिया, पंकज गुप्ता सहित यूनियन के अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। श्री गालव ने कहा कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन यूपीएस को ओपीएस से भी बेहतर बनाने तक संघर्ष करेगी। यह निरंतर सुधार कराने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि आठवे पे कमीशन के लिए जनवरी तक का वक्त सरकार को दिया है। श्री गालव यहां संगठनों के मान्यता चुनावों को लेकर रेलवे कर्मचारियों से मिलने के लिए आए हुए थे। उन्होंने कहा कि यूनियन केवल चुनाव के समय नहीं बल्कि सालभर काम करने वाला संगठन है, हम 365 दिन हमारे कर्मचारियों के लिए काम करते हैं।  

4,5,6 दिसंबर को हैं चुनाव 

रेलवे संगठनों के मान्यता संबंधी चुनाव 4,5 दिसंबर को हैं। 6 दिसंबर की तारीख रनिंग स्टाफ के लिए है, जो अक्सर लाइन पर बाहर जाते रहते हैं, ताकि वे भी मतदान कर सकें। पश्चिम मध्य रेलवे के 52 हजार मतदाता इसमें मतदान करेंगे। जो भी संगठन 35 प्रतिशत वोट हासिल करेगा, उसे ही मान्यता मिलेगी। इस चुनाव में पांच यूनियनों के मध्य मान्यता को लेकर मुकाबला हो रहा है।

ईसीसी को हम लीड नहीं करते 

पिछले दिनों वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के नेताओं द्वारा यूनियन पर व्यापार करने और ईसीसी में मनमानी करने संबंधी आरोपों पर जब मुकेश गालव से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम सोसायटी को लीड नहीं करते, यह सेंट्रल रेलवे की संस्था है। हमारे केवल दो डेलीगेट उसमें जाते हैं। उस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। इस मामले में रेलवे कर्मचारियों को बेवजह भ्रमित किया जा रहा है।  

रेलकर्मियों से मिले गालव 

मान्यता के चुनाव को लेकर आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने इटारसी का दौरा किया। उन्होंने सर्वप्रथम एसी शेड में द्वारसभा को संबोधित किया और कर्मचारियों के बीच एआईआरएफ द्वारा कर्मचारी हित में किये गये कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने एनपीएस, यूपीएस के बारे में विस्तार से बताया और उदाहरण प्रस्तुत कर वर्तमान में रिटायर हुए कर्मचारी की एनपीएस की पेंशन एवं उसके द्वारा प्राप्त होने वाली यूपीएस के अंतर्गत पेंशन को बताया। उस वक्त रिटायर कर्मचारी स्वयं मौजूद थे। गालव ने सीपीडब्ल्यूआई आफिस में बड़ी संख्या में ट्रैकमेन कर्मचारियों को संबोधित किया तथा कहा कि यूनियन कर्मचारियों की हितैषी निष्पक्ष है, किसी राजनीतिक दल की पिछलग्गू नहीं है। उन्होंने यूनियन के सौ वर्षों के संघर्ष को बताया। बानापुरा और डीजल शेड में गालव ने कर्मचारियों से संपर्क किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *