इटारसी। शहर सीमा से सटे ढाबों पर अवैध शराब का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। इन ढाबों पर खानपान कारोबार के साथ ही सुरा प्रेमियों को उनकी पसंदीदा शराब भी उपलब्ध कराई जा रही है। कुछ दिनों पहले भी एसडीएम की छापामार कार्रवाई में अवैध शराब कारोबार से जुड़े करीब आधा दर्जन ढाबों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी बावजूद इसके दूसरे ढाबा संचालकों ने सबक नहीं सीखा। अब एक बार फिर कुछ ढाबों पर शराब परोसने के खेल का खुलासा हुआ है। कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले में शराब के अवैध कारोबार और ढाबों पर शराब परोसने के मामलों को गंभीरता से लिया है। कलेक्टर ने जिले में अवैध शराब के विक्रय और निर्माण विरुद्ध कार्यवाही निर्देश जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर को दे रखें हैं। इसी कड़ी में वृत्त औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में बुधवार 20 नवंबर को आबकारी टीम द्वारा अनेक ढाबो पर अवैध शराब विक्रय की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई। ढाबों की गहन तलाशी लेने पर मुस्कान ढाबा खेड़ा, यादव ढाबा खेड़ा, देशी चौका ढाबा रेसलपुर, हाईवे ग्लोरी ढाबा ब्यावरा एवं काका ढाबा धोखेड़ा में अवैध शराब विक्रय हेतु रखे गए देशी शराब के 60 क्वार्टर, अंग्रेज शराब व्हिस्की के 22 क्वार्टर एवं बीयर की 10 बोतले जप्त की गई। इन सभी ढाबो के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी एक्ट के तहत कुल 5 प्रकरण कायम किए गए। जप्त की गई देशी एवं अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 10,000/-है। इधर वृत इटारसी शहर में दिनांक 21 नबंबर को सूरजगंज इटारसी एवं नाला मोहल्ला इटारसी में अवैध शराब के विक्रय निर्माण के संदिग्ध स्थलों पर कार्यवाही हुई। जिसमे 33 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं लहान 1050 किलोग्राम जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर प्रकरण 05 कायम जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 1,11,600 रूपये है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, कृष्ण कुमार पड़रिया, आबकारी आरक्षक गोपाल रघुवंशी एवं दुर्गेश पठारिया, आरक्षक मनोज रघुवंशी , विकास लोखंडे आदि आबकारी स्टाफ मौजूद था।