भोपाल में रिकार्ड में पड़ी थी पुरानी फोटो, हुलिए से मिलने के बाद जीआरपी  ने प्लानिंग से पकड़ा

इटारसी। पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 10 दिन पहले 12 नवंबर को एक महिला यात्री के गले से मंगलसूत्र छीनने और महिला यात्री के पुत्र को चाकू मारने के आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पहले से ही चोरी के चार प्रकरण दर्ज हैं। इस आरोपी को पकडऩे में जीआरपी इटारसी को 2 राज्यों के 50 थानों तक माथापच्ची करना पड़ी। भोपाल में एक पुरानी फोटो से आरोपी की पहचान करने में सहायता मिली तब आरोपी पकड़ में आ सका।
यह था मामला
पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 11-12 नवम्बर की रात में ट्रेन के स्लीपर कोच में सफर कर रहे यात्री राकेश कुमार जायसवाल बिहार से मुंबई जा रहे थे। उसी दौरान उक्त युवक ने यात्री का बैग उठाकर भागने की कोशिश की तो यात्रियों ने उसे पकडक़र बांध दिया। आरोपी युवक ने अपने हाथ छुड़ा लिए और अपने रखे चाकू से दहशत फैलाने पहले खुद को घायल किया और उसके बाद चाकू से अन्य यात्रियों को डराया। यात्रियों की भीड़ के तितर-बितर होने का लाभ उठाकर आरोपी युवक ने यात्री राकेश जायसवाल की मां के गले से मंगलसूत्र छीना और चलती ट्रेन से उतरकर दूसरे कोच में घुसकर भाग गया। उसके बाद वह पगढाल से 2 किमी पहले चेन पुलिंग कर रात करीब 3 बजे अंधेरे में भाग गया था। यात्रियों ने आरोपी युवक का जो वीडियो बनाया था उसे जीआरपी को दिया था।
५० थानों तक किया संपर्क
ट्रेन में चाकूबाजी की इस घटना के बाद से इटारसी जीआरपी पर खासा दबाव था। जीआरपी की 4 टीमों ने 2 राज्यों के करीब 5० थानों तक डिटेल खंगाली मगर कुछ पता नहीं चला। तफ्तीश के दौरान ही भोपाल के एक थाने में आरोपी की एक बहुत पुरानी फोटो मिली जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच की तो उसका कनेक्शन सिंगरौली से निकला। इसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी के लिए मोबाइल नंबर की मदद ली और मुखबिर सक्रिय किए।
बस में पकड़ाया आरोपी
21 नवंबर को जीआरपी को मुखबिर से मिलते-जुलते हुलिए वाले युवक के संबंध में सूचना मिली तो जीआरपी हरकत में आई। जीआरपी ने नर्मदापुरम से पिपरिया जा रही एक बस को बाबई नर्मदापुरम फोरलेन जोड़ पर बने पुल के नीचे रोका और चेक किया तो हुलिए वाला युवक वही निकला जिसकी तलाश की जा रही थी। युवक का नाम विकास पटेल 26 साल है। आरोपी से पूछताछ में 8 मोबाइल व 1 टेबलेट भी जब्त किया गया। इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने कहा कि आरोपी पर पहले से चोरी के चार मामले दर्ज है। उसने किसी यात्री पर चाकू से हमले की यह वारदात पहली बार की है। उसे पकड़ने में हमारी टीम को 2 राज्यों के करीब 50 थानों के रिकॉर्ड खंगालने पड़े तब जाकर उसके बारे में जानकारी मिल पाई।